22 से 30 अगस्त 2024 तक मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में होगी रैली
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा 22 से 30 अगस्त 2024 तक मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में मध्यप्रदेश के 15 जिलों अशोकनगर, भोपाल, बैतूल, छिंदवाडा, दमोह, गूना, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, पन्ना, पांढुर्णा, रायसेन, राजगढ, सिहोर और विदिशा के पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस सहायक व अग्निवीर ट्रेड्समैन रैली का आयोजन किया गया है तथा मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा, सिपाही तकनीकी, नर्सिंग सहायक और धर्म गुरू की भी सेना भर्ती रैली का आयोजन साथ में किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि 22 से 27 अगस्त 2024 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस सहायक एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन तथा 29 अगस्त 2024 को सिपाही फार्मा, सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और धर्म गुरू की रैली का आयोजन होगा। सेना द्वारा अप्रैल, मई 2024 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है। रैली भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के एक दिन पहले विश्राम स्थली में रात्रि 9 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की दौड़ रात को 2 बजे प्रारंभ होगी। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए प्रवेश पत्र व सभी दस्तावेज रैली अधिसूचना के अनुसार तथा साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर भी लेकर आना अनिवार्य है।
धर्म गुरूओं की भर्ती रैली का आयोजन मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में 29 अगस्त 2024 को- सेना में धर्म गुरूओं पंडित, मौलवी, पादरी और सिख गुरू ज्ञानी के भर्ती का आयोजन जो कि पहले ग्वालियर के अटलबिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र पर होना था अब परिवर्तित होकर मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में 29 अगस्त 2024 को होगी।
अग्निवीर भर्ती के लिये व्दितीय मार्गदर्शन कैंप का हुआ आयोजन छिन्दवाड़ा/ / 24 म.प्र.बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल थॉमस ओमन के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा प्रांत के सशस्त्र बल में चयन के लिये महत्वाकांक्षा रखने वाले एनसीसी कैडेट्स के उचित मार्गदर्शन के लिये 24 म.प्र.बटालियन एनसीसी ने विगत दिवस स्थानीय प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प का मूल उद्देश्य प्रांत के कर्मठ एनसीसी कैडेट्स व अन्य छात्र जो अग्निवीर चयन की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं, उनकी शारीरिक परीक्षा चिकित्सकीय अवलोकन, दस्तावेजों का सत्यापन इत्यादि चयन प्रक्रियाओं से अवगत कराना था।
इस कैम्प का प्रारूप 24 म.प्र.बटालियन एनसीसी ने तैयार किया और अपनी प्रशिक्षित चयन समिति को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में नियत समय पर भेजा। चयन समिति में स्थानीय चिकित्सा अधिकारी भी सम्मिलित हुये। इस कैंप में 108 छात्रों ने भाग लिया । चयन समिति ने कैम्प की शुरुआत में सभी उपस्थित कैडेट्स व अन्य छात्रों को चयन प्रकिया की सभी बारीकियों से अवगत कराया। इसके बाद सभी कैडेट्स का शारीरिक परीक्षण किया गया । प्रशिक्षित विशेषज्ञों ने सभी के दस्तावेजों की जांच की। जिला प्रशासन द्वारा मनोनीत चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सकीय अवलोकन में सक्रिय भूमिका निभाई। अंत में हर कैडेट के प्रदर्शन को नोट किया गया और बेहतर प्रदर्शन के लिये उन्हें उपयुक्त सलाह दी गई। इस कैम्प में 24 म.प्र.बटालियन एनसीसी के प्रशिक्षकों व एनसीसी अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई और कैडेट्स का हौसला बढ़ाया । 24 म.प्र. बटालियन एनसीसी द्वारा संचालित इन अग्निवीर कैम्पों का मुख्य उद्देश्य प्रांत के युवाओं में सशस्त्र बलों के प्रति आकर्षण को बढ़ाना, उन्हें चयन प्रक्रिया से अवगत कराना व सफल होने के लिये मार्ग प्रदर्शन करना है, जिससे प्रांत में रोजगार सृजन और कल्याण में सहायता मिलेगी। इस अग्निवीर मॉक टेस्ट के सफल आयोजन में 24 म.प्र.बटालियन एनसीसी के सूबेदार श्री डी.एस.चौहान, सूबेदार श्री गौतम खजुरिया एवं लेफ्टिनेंट श्री शेखर ब्रह्ममें, सी.टी.ओ. सुश्री मीनाक्षी भारद्वाज आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।