सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / राज्य शासन के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा टीएल बैठक में आयुक्त नगरपालिक निगम को अवैध कॉलोनाइजर्स पर एफआईआर कराने के दिये गये निर्देशानुसार आज चार अवैध कॉलोनियों के संबंध में छः लोगो पर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर दर्ज हुई एफआईआर दर्ज की गई।
चार अवैध कॉलोनियों के संबंध में छः लोगो पर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर दर्ज हुई एफआईआर
निम्न लोगो पर दर्ज हुई एफआईआर
- मोहम्मद जैद अहमद पिता फिरोज मंसूर
- दानिश खान पिता शराफत खान
- सुनील कराड़े पिता काशीनाथ कराड़े
- रायसिंह पिता महतू
- श्रीराम पिता महतू
6. गोपाल पिता महतू
निगमायुक्त के निर्देश पर शहर में हुआ भवनों का औचक निरीक्षण
जारी हुए नोटिस, समय सीमा में कार्यवाही न करने पर होगा जुर्माना
छिंदवाड़ा। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर नगर निगम के सहायक फायर अधिकारी अभिषेक दुबे द्वारा निकाय में स्थित विभिन्न व्यवसायिक भवनों का औचक निरीक्षण किया गया। श्री दुबे द्वारा खजरी रोड , परासिया रोड एवं नागपुर रोड में कार्यवाही करते हुए भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए। इसके साथ ही दो माह में आवश्यक फायर सेफ्टी को पूरी करते हुए एनओसी हेतु आवेदन करने के निर्देश दिए। समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण न करने भवन स्वामियों को 500/- प्रतिदिन के नियम के अनुसार जुर्माने की कार्यवाही की हिदायत भी समक्ष में दी गई।