कलेक्टर श्री सिंह ने ली स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ.मोनिका बिसेन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ.नरेश गोन्नाडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ.धीरज दवंडे, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ.जी.एस.बघेल, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ.स्वेता पाठक, डॉ.अंशुल लांबा, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक, डीपीएम श्री शैलेंद्र सोमकुवर, सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ उपस्थित थे।
बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत समीक्षा में जिन ब्लॉकों का कार्य असंतोषप्रद पाया गया, वहां के बीएमओ एवं बीपीएम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया। दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी मेडिकल ऑफिसर एवं पर्यवेक्षक दल तथा संविदा अधिकारी व कर्मचारियों को प्रतिदिन दौरा करने और इसके फोटोग्राफ्स लोकेशन के साथ ग्रुप में शेयर करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिन मेडिकल ऑफिसर या पर्यवेक्षक दल द्वारा दौरा नहीं किया जाता है, उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय में ही निवास करने और इस संबंध में प्रमाण पत्र देने एवं गंभीरता के साथ अपने पदीय दायित्वों को संपादित करने के निर्देश दिए गए। टीकाकरण कार्यक्रम, आरबीएसके कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, अन्धत्व निवारण कार्यक्रम, मलेरिया एवं डेंगू कार्यक्रम, एमसीडी कार्यक्रम एवं अन्य समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा जिन ब्लॉक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की कम उपलब्धि पाई गई, उन्हें कार्य में सुधार करने के लिए निर्देशित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए ।