कलेक्टर श्री सिंह ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक
अवैध कॉलोनाइजर्स पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए
सीएम हेल्पलाइन में इस माह जारी रैंकिंग में दो ग्रेडनीचे रहे अधिकारियों को जारी किए जाएंगे नोटिस
शासन द्वारा चलाए जा रहे सभी अभियानों का जिले में हो बेहतर क्रियान्वयन
सभी अधिकारी आवंटित शाला का निरीक्षण कर अगली टीएल बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें- कलेक्टर श्री सिंह सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा राजस्व महाभियान 2.0, स्कूल चलें हम अभियान, पौधारोपण अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान, दस्तक अभियान सहित कई महत्वपूर्ण अभियान चलाए जा रहे हैं, सभी अभियानों का जिले में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं और टॉप 5 में रहने का प्रयास करें। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में इस माह 20 जुलाई को जारी रैंकिंग में जिले का परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं रहने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण जिले की रैंकिंग में गिरावट आई है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस माह शुरुवात से ही प्रयास करने और अधिक से अधिक शिकायतों का समय पर संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम कार्यालय और सीएम निवास से प्राप्त आवेदनों और विभिन्न आयोगों से प्राप्त लंबित पत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए। एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित पत्रों में अपेक्षित कार्यवाही करते हुए जवाब दर्ज करना सुनिश्चित कराएं।
समय सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कार्यालय प्रमुख सभी शासकीय कार्यालय प्रातः 10 बजे खुलना सुनिश्चित कराएं। सभी अधिकारी जिन्हें स्कूल चले हम अभियान के तहत स्कूल आवंटित किए गए हैं, इस सप्ताह स्कूल का निरीक्षण कर अगली टीएल बैठक तक निर्धारित प्रारूप में प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।
नगर पालिक निगम के आयुक्त अवैध कॉलोनाइजर्स पर एफ.आई.आर. कराएं। यदि किसी थाना प्रभारी द्वारा एफ.आई.आर.दर्ज करने में हीलाहवाली की जा रही है तो संज्ञान में लाएं, जिससे यह प्रकरण पुलिस अधिक्षक के संज्ञान में लाया जा सके। अवैध कॉलोनाइजर्स को किसी भी तरह का बढ़ावा दिया जाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
पौधारोपण अभियान की समीक्षा करते हुए उन्हें सभी विभागों से दिए गए लक्ष्य के अनुरूप अभी तक हुए पौधरोपण की जानकारी प्राप्त की और गति के साथ शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। साथ ही पौधरोपण की जानकारी ऑनलाइन व गूगल शीट में भी प्रविष्ट करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व वसूली पर ध्यान दें। सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण पर भी ध्यान दें। फील्ड मशीनरी के ठीक से काम नहीं करने के कारण ही जिला स्तर पर शिकायतें आती हैं, फील्ड अमले की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें और प्राथमिकता देते हुए शिकायतों का निराकरण कराएं।
विगत दिवस मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के अमरवाड़ा में आयोजित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत छुई के एक आवेदक द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए ई-केवायसी कराने हेतु दिया गया आवेदन ग्राम पंचायत सचिव द्वारा फाड़ दिए जाने की शिकायत सामने आई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत छुई के सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ जनपद पंचायत अमरवाड़ा द्वारा तत्काल निलंबन प्रस्ताव बनाकर जिला स्तर पर प्रेषित कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार परासिया, जुन्नारदेव, मोहखेड़, तामिया और हर्रई को निर्देश दिए कि आबादी भूमि के सर्वेक्षण के अंतर्गत ग्राउंड ट्रूथिंग का शत- प्रतिशत कार्य 31 जुलाई 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं। आर.ओ. आर.का काम भी 05 अगस्त तक पूर्ण किया जाना है। खसरे की आधार और समग्र आईडी से लिंकिंग कार्य में प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने 10 प्रतिशत से कम प्रगति वाले सभी तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
देवगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कलाकारों के माध्यम से रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या आदि का आयोजन प्लान करें, जिससे एक ओर स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा और दूसरी ओर बाहर से आए पर्यटक स्थानीय संस्कृति से परिचित हो सकेंगे व उन्हें यहां ज्यादा दिन ठहरने में रूचि होगी, जिसका फायदा यहां के होम स्टे संचालकों को भी मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान में जिला 89 प्रतिशत एनरोलमेंट के साथ प्रदेश में चौथे स्थान पर है, थोड़ा और प्रयास कर बच्चों का शत-प्रतिशत एनरोलमेंट सुनिश्चित कराएं।
निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी शत-प्रतिशत कराएं। उन्होंने दस्तक अभियान का जिले में पूरी गंभीरता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और पोर्टल में एंट्री कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि एक ही जमीन पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम होने से संयुक्त परिवार के केवल एक ही सदस्य को योजनाओं का लाभ मिल पाता है, विशेषकर जनजातीय परिवारों में इस तरह के प्रकरण ज्यादा देखने को मिलते हैं। राजस्व महाभियान 2.0 के अंतर्गत संयुक्त परिवार के अंदर सभी परिवारों का बंटवारा प्रोएक्टिव होकर करवाएं, जिससे सभी परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
अभियान अंतर्गत राजस्व के सभी लंबित प्रकरणों का पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए गति के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं। बैठक में कलेक्टर ने खाद्यान्न उठाव, खाद्यान्न वितरण, खाद उपलब्धता सहित अन्य विषयों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।