Home MORE साहू समाज ने किया सांसद विवेक साहू का भव्य अभिनंदन

साहू समाज ने किया सांसद विवेक साहू का भव्य अभिनंदन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा : साहू समाज मंगल भवन सिवनी रोड छिन्दवाड़ा में शुक्रवार रात्रि 8 बजे समाजिक अभिनदंन समारोह का भव्य आयोजन जिला साहू सभा छिन्दवाड़ा एव सकल साहू समाज के सहयोग से आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के लाडले सांसद विवेक बंटी साहू कार्यक्रम मे शामिल हुए एव सन्त शिरोमणि मां कर्मा की पूजन अर्चन के पश्चात आयोजक मण्डल ने सांसद जी का भव्य स्वागत डोल बाजे व सुंदर आतिशबाजी के साथ पुष्पमाला पगड़ी पहनाकर स्वागत कार्य किया समारोह में उपस्तिथ हुए बडी संख्या में ब्लॉक ~ तहसील नगर एवं समाज की महाराष्टीयन व मट्ठा साहू शाखाएं को एक साथ देखकर खुशी व्यक्त करते हुए लोकसभा चुनाव में मिली विजयश्री के लिए जनसमूह का ह्रदय की गहराई से धन्यवाद आभार देते हुए कहा , मैंने जो सामाजिक एकता “चुनावी समर” में देखा था आज वही एकता का प्रदर्शन इस भव्य अभिनंदन समारोह में भी दिखाई दे रहा है , सामाजिक सभा को संबोधित करते हुए कहा समाज का विकास हमारी एकता से ही तय होगा , मेरे दो विधानसभा में समाज का अपूर्ण सहयोग के कारण असफलता का सामना करना पड़ा किन्तु समाज ने तीसरे महत्वपूर्ण लोकसभा के चुनाव में जिले के साहू समाज ने अपनी एकता जागरूकता का परिचय दिया उसका परिणाम है की आज आपका बेटा भाई भतीजा छिन्दवाड़ा के 45 वर्ष के इतिहास में पहली बार नगर में जन्मा एक सांसद के रूप में आप सभी के साथ मै स्वयं उपस्तिथ होकर गौरांवित महसूस कर रहा हु , देश भर के तैलिक समाज संगठन को मंच के माध्यम से संदेश देते हुए कहा समाज का गौरव समाजिक एकता से ही सम्भव है।

राष्ट्रीय स्तर से एक राष्टीय संगठन ही समाज का संचालन करें , सांसद द्वारा समाज में व्याप्त कुरुति मृत्यु भोज का बहिष्कार करने वाले लगभग 10 परिवार को स्मृति चिन्ह व शाल के माध्यम से सत्कार करते हुए समाज को प्रेरणा देने वाले परिवारों की सराहना की साथ ही साहू मंगल भवन के प्रथम तल के निर्माण कार्य हेतु दस लाख रुपये की राशि सांसद निधि से प्रदान करने घोषणा की तत्पश्चात समिति द्वारा सांसद महोदय का आभार व्यक्त किया एव बोर्ड परीक्षा एव प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं वा समाज के विभिनन क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर समाज को गौरांवित कर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले दर्जनों प्रतिभाओं को प्रस्सति पत्र / मोमेंटो देकर सम्मानित किया , समिति का वार्षिक आय व्यय पत्रक जनसमुह के समक्ष प्रस्तुत किया एव कर्मा जयंती व वर्षभर संगठनात्मक कार्य करने वाले एव जिले की सभी इकाई तहसील ब्लॉक व सभी शाखाओं के पाधिकारी व सहयोगी का सम्मान किया कार्यक्रम पश्चात मधुर स्नेह भोज का भरपूर् आंनद आयोजन में पधारे सामाजिक जनो ने लिया कार्यक्रम के अंत मे आयोजक मण्डल द्वारा आभार के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गईकार्यक्रम को सफल बनाने में कलीराम साहू दुर्गप्रसाद साहू गणेश साहू सोनू साहू हरीश साहू मोहित साहू अशोक साहू संतोष साहू विजय साहू मोहन साहू तरुण साहू गोपाल साहू नीतू साहू रश्मि साहू बलराम साहू ने भरपूर सहयोग किया

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें