Home CITY NEWS इनरव्हील क्लब महिला सशक्तिकरण एवं सेवा भावी कार्यों में सक्रिय – बंटी...

इनरव्हील क्लब महिला सशक्तिकरण एवं सेवा भावी कार्यों में सक्रिय – बंटी विवेक साहू

इनर व्हील के सदस्यों ने सांसद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। इनर व्हील क्लब का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि सांसद बंटी विवेक साहू एवं उनकी धर्मपत्नी शालिनी विवेक साहू के विशेष अतिथि के रूप में संपन्न हुआ। इसमें प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष सीमा जुनेजा नवनिर्वाचित अध्यक्ष डिंपल पाटनी सचिव मोनाली खंडेलवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल एवं सचिव आशीष जैन उपस्थित थे। इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने सांसद का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। सांसद श्री साहू ने इनरव्हील क्लब के सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब महिला सशक्तिकरण एवं सेवा भावी कार्यों में सक्रिय हैं। राजनीति भी सेवा का माध्यम है हर गरीब वंचित पीड़ित लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे इसके लिए सतत प्रयास कर रहे हैं ।

सांसद बंटी विवेक साहू ने इनरव्हील क्लब के सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि 21 जुलाई को कुसमेली मंडी के पास अजनिया टेकड़ी में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान में शामिल हो और एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागिता दें।सांसद ने कहा कि जिस तरह से मां अपने बच्चों को देखभाल करती है उसी तरह पौधों के बड़े होने तक उसकी देखभाल करें तभी हम आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण सुरक्षित रख पाने में सफल होंगे और खुशहाल जीवन दे पाएंगे। सांसद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी जी काम कर रहे हैं क्लब की महिलाएं भी इस दिशा में काम करें कार्यक्रम में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिजवान कुरैशी सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं रोटरी क्लब तथा इनरव्हील क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे।