जिले में अभी तक 288.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 422.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी
अमरवाड़ा में सबसे अधिक 421.6 मि.मी.व सबसे कम जुन्नारदेव में 198.4मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा :ग्लोबल वार्मिंग के चलते प्राकृतिक क्रम बदला सा नजर आ रहा है जहां एक और पूरे देश में अनियमित वर्षा का दौर जारी है कहीं वर्षा बहुत तेज हो रही है तो कहीं बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही है या कहें की कम बरिस है इस बार खंड वर्षा की स्थिति अभी बनी हुई हैजिले की औसत वर्षा 1059 मि.मी. है तथा जिले में अभी तक 288.4 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 422.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 13 जुलाई को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 12.9 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। अमरवाड़ा में सबसे अधिक 421.6 मि.मी.व सबसे कम जुन्नारदेव में 198.4मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है ।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 13 जुलाई को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान तहसील छिंदवाड़ा में 0.8, तामिया में 03, अमरवाड़ा में 67, चौरई में 12, हर्रई में 47, बिछुआ में 7.6, जुन्नारदेव में 0.4 और चांद में 04 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाड़ा में 227.1, मोहखेड़ में 354.2, तामिया में 302, अमरवाड़ा में 421.6, चौरई में 320.4, हर्रई में 196.2, बिछुआ में 343, परासिया में 198.7, जुन्नारदेव में 198.4, चांद में 400.8 और उमरेठ में 213.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।