Home AGRICULTURE छिंदवाड़ा कलेक्टर ने अपने बंगले में की मसाला पार्क की शुरुवात

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने अपने बंगले में की मसाला पार्क की शुरुवात

जिले के किसानों को मसालों की खेती के नवाचार के लिए प्रेरित करने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मसाला पार्क की स्थापना के लिए कलेक्टर ने लगाए कालीमिर्च के 80 और तेजपत्ता के 40 पौधे

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्‍दवाड़ा// कृषि वैज्ञानिकों की सलाह उपरांत जिले की क्लाइमेटिक कंडीशन को देखते हुए किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए जिले में कालीमिर्च, लोंग, इलायची और तेजपत्ता की खेती के नवाचार की शुरुआत कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में विगत दिनों की जा चुकी है। जिसके लिए चयनित और इच्छुक कृषकों को वैज्ञानिकों के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिलाया जा चुका है। साथ ही देलाखारी नर्सरी में भी इन मसालों के पौधे लगाए गए हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में किए जा रहे नवाचार के प्रति किसानों को प्रेरित करने के उद्देश्य से इसे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जोड़ते हुए आज अपने बंगले परिसर में मसाला पार्क स्थापना की शुरुवात की गई। इसके तहत कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के सहयोग से कलेक्टर निवास परिसर में आज कालीमिर्च के 80 और तेजपत्ता के 40 पौधों का रोपण किया गया।

इस दौरान उप संचालक उद्यान एम.एल.उइके, उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.डी.के. श्रीवास्तव, डॉ.रूपेंद्र झाडे, जिला आपूर्ति अधिकारी अजीत कुजूर, उद्यानिकी विभाग का समस्त अमला उपस्थित था और सभी ने कलेक्टर के साथ मसालों के पौधे लगाए।

छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की अपील, कहा- एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा करें वृक्षारोपण पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह समस्त राजपत्रित अधिकारी ,थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण किया गया । जिला छिंदवाड़ा में पुलिस द्वारा 2200 छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया ।

छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने आम लोगों से एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान पौधारोपण (plantation) के लिए आगे आने की अपील की। ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की जरूरत है। पर्यावरण व ऑक्सीजन और जल संचय को लेकर कहा है कि वृक्षों का मानव जीवन में अधिक बहुमूल्य कीमत है। वृक्ष पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के साथ-साथ हमे ऑक्सीजन देते है। उन्होंने आम जनता व पुलिस के जवानों से विभिन्न प्रजाति के पौधों की सुरक्षा एवं अधिक से अधिक पौधा रोपण करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने कहा कि नियमित संरक्षण संवर्धन कर अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण करें। वृक्षो से जल संचय भी बना रहता है इसलिए पुलिस लाइन सहित सभी थानों में पौधरोपण किया जाए।पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने पर्यावरण को शुद्ध रखने व प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए कहना है कि जिले को स्वच्छ, हरा-भरा तथा खुशहाल बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं उसके नियमित देखरेख की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि जिस भी थाने में रहें उस थाने में एक अपने नाम का एक वृक्ष लगाएं। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि वहां से स्थानांतरण के पश्चात भी एक सामाजिकता का कार्य हमेशा जीवित दिखाई देता रहे। इसमें सभी पुलिसकर्मी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना परिसर व आसपास पौधरोपण करें। पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तथा भूमिगत जल भी सुरक्षित रहेगा। यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अति आवश्यक है।

वृक्षों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। अवधेश प्रताप सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा ।वृक्ष न केवल मनुष्य बल्कि जीव जंतुओं के लिए भी जरूरी है। बहुत से जीव जंतुओं के लिए हरे-भरे वृक्षों से भरा जंगल उनका घर भी होता है। वृक्ष जीवन का आधार होता है। इसका मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। वृक्षो से हमें इतनी बड़ी मात्रा में आक्सीजन प्राप्त होती है जो मानव के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा की एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान में हमें स्वप्रेरणा से पौधारोपण के प्रति जागरूक होना चाहिए। जहां जंगल है वहां शुध्द हवा-पानी के अलावा वृक्षों, कंदमूल, फलफूल अनेक प्रकार के औषधियां वनोपज के रूप में प्राप्त होती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम सभी नागरिकों का नैतिक दायित्य है कि इन पौधों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखें। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए हम सबको वृक्ष लगाना चाहिए। उन्होंने वृक्ष के महत्व एवं परोपकार को प्रतिपादित किया और कहा कि पर्यावरण सुरक्षा और परोपकार भावना प्राणवायु प्रदान करने वाले वृक्ष की सुरक्षा करना हम सभी कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि हर शासकीय विभाग अपने-अपने कार्यालयों के प्रांगण में पर्याप्त संख्या में वृक्ष लगाए। अपने घर, खेत या खाली स्थानों पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। पेड़ का महत्व मानव जीवन में सबसे अधिक है। और यह मनुष्य के लिए अत्यंत आवश्यक ऑक्सीजन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने से यह क्षेत्र हरा-भरा बनेगा। पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मिलेगा। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि प्रकृति को सजाने, सुसज्जित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पेड़ पौधे लगाकर उसकी समुचित रक्षा करें ।

वृक्ष अमृत के समान है- रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी

पर्यावरण संतुलन को लेकर रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। वृक्ष अमृत के समान है। ऑक्सीजन के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध रखते है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान में वन, जल और नदी के साथ पर्यावरण को बचाना सभी लोगो की जिम्मेदारी है।

कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने कहा कि प्रकृति हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।प्रकृति के अविवेकपूर्ण दोहन के कारण मौसम में परिर्वतन हो रहा है। जिसका हम सभी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान में वृक्षारोपण अधिक से अधिक किया जाए। उन्होंने कहा कि मनुष्य को सबसे ज्यादा शांति और सुकून प्रकृति में मिलती है। उन्होंने सभी को प्रकृति की सुरक्षा के लिए जागरूक होकर पौधरोपण करने एवं उसकी सुरक्षा करने का आग्रह किया।