Home CITY NEWS डीईओ ने किया उत्कृष्ट विद्यालय एवं सीएम राईज का औचक निरीक्षण

डीईओ ने किया उत्कृष्ट विद्यालय एवं सीएम राईज का औचक निरीक्षण

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाडा, जिला लाईब्रेरी एवं सीएम राईज गुरैया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मे निरीक्षण के समय समस्त शिक्षक उपस्थित रहे । जिसमे 1805 विद्यार्थियो मे से 1460 विद्याथी उपस्थित रहे । समस्त कक्षाओ का निरीक्षण किया और बच्चो से बात भी की गई । स्कूल में नीड, जेई की क्लास संचालित हो रही है । स्कूल मे समस्त कक्षाये संचालित पाई गई । स्कूल में साफ सफाई सज्जा सही पाई गई । इसके बाद जिला लाइब्रेरी छिन्दवाडा का निरीक्षण किया गया । जिसमे गेट के सामने पैवर ब्लाक लगाने, साईकिल स्टेड मे बजरी बिछाने एवं वाटर कुलर लागने के निर्देश दिये गये । साथ ही विद्याथियो के लिये काम्पटिशन से संबंधित पत्र पत्रिकाये एवं किताबे ख्ररीदने हेतु निर्देशित किया गया ।

इसके बाद सीएम राईज गुरैया का भी निरीक्षण किया गया । संस्था मे कार्यरत 37 शिक्षको में से 34 शिक्षक उपस्थित मिले । 03 शिक्षक अवकाश पर रहे । संस्था मे 1017 बच्चो मे से 761 बच्चे उपस्थित रहे । सभी कक्षाओं मे अध्यापन कार्य करते हुये शिक्षक पाये गये । विद्याथियो का शैक्षणिक स्तर अच्छा पाया गया । दक्षता स्तर मे सुधार की आवश्यकता है । पेयजल व शौचालय की व्यवस्था ठीक पाई गई । सीएम राईज के नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया गया । संबंधित इंजीनियर को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने को कहा गया ।