सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाडा, जिला लाईब्रेरी एवं सीएम राईज गुरैया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मे निरीक्षण के समय समस्त शिक्षक उपस्थित रहे । जिसमे 1805 विद्यार्थियो मे से 1460 विद्याथी उपस्थित रहे । समस्त कक्षाओ का निरीक्षण किया और बच्चो से बात भी की गई । स्कूल में नीड, जेई की क्लास संचालित हो रही है । स्कूल मे समस्त कक्षाये संचालित पाई गई । स्कूल में साफ सफाई सज्जा सही पाई गई । इसके बाद जिला लाइब्रेरी छिन्दवाडा का निरीक्षण किया गया । जिसमे गेट के सामने पैवर ब्लाक लगाने, साईकिल स्टेड मे बजरी बिछाने एवं वाटर कुलर लागने के निर्देश दिये गये । साथ ही विद्याथियो के लिये काम्पटिशन से संबंधित पत्र पत्रिकाये एवं किताबे ख्ररीदने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसके बाद सीएम राईज गुरैया का भी निरीक्षण किया गया । संस्था मे कार्यरत 37 शिक्षको में से 34 शिक्षक उपस्थित मिले । 03 शिक्षक अवकाश पर रहे । संस्था मे 1017 बच्चो मे से 761 बच्चे उपस्थित रहे । सभी कक्षाओं मे अध्यापन कार्य करते हुये शिक्षक पाये गये । विद्याथियो का शैक्षणिक स्तर अच्छा पाया गया । दक्षता स्तर मे सुधार की आवश्यकता है । पेयजल व शौचालय की व्यवस्था ठीक पाई गई । सीएम राईज के नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया गया । संबंधित इंजीनियर को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने को कहा गया ।