आपका वोट और विश्वास बेचने वाला कभी वफादार नहीं हो सकता
-अमरवाड़ा का विकास आस्था व विश्वास से जुड़कर आगे बढ़ेगा
-आंचलकुण्ड दरबार की चार पीढ़ियों ने जनता को दिया है, लिया कुछ नहीं
-अमरवाड़ा के विकास पर कमलनाथ और कांग्रेस का नाम लिखा है
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- आदिवासी जल, जंगल व जमीन के साथ ही सच्चाई से जुड़ा होता है, आज भाजपा उनकी जमीन और विश्वास को खरीद व बेच रही, यह आदिवासियों के हृदय पर सबसे बड़ा प्रहार है। कांग्रेस ने आदिवासियों की सभ्यता, संस्कृति व उनकी जमीनों की रक्षा के लिये कानून बनायें है। यही नहीं आज अमरवाड़ा मुख्यालय के साथ ही दूर-दराज के गांव व मंजरे टोलों तक सड़क, बिजली व पानी के इंतजाम है तो वह भी श्री कमलनाथ व कांग्रेस की देन है। पिछले 45 वर्षों में भाजपा के इतने नेता कभी अमरवाड़ा नहीं आये आज सिर्फ अपने स्वार्थ को साधने के लिये आ रहे हैं यह बात समझनी होगी और कांग्रेस प्रत्याशी आंचलकुण्ड वाले धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) से जुड़कर अमरवाड़ा के मान व सम्मान की रक्षा करनी होगी।
सिंगोड़ी में आयोजित ऐतिहासिक आमसभा को सम्बोधित करते हुये मप्र कांग्रेस के प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता का मत, विश्वास व भरोसा सबकुछ बेचने वाला उनके साथ खड़ा है जो लगातार आदिवासियों पर अत्याचार कर रहे हैं। भाजपा एक व्यापारिक पार्टी है जो खरीदने और बेचने पर विश्वास करती है, फिर चाहे मत हो या आपके मतों से चुना हुआ प्रतिनिधि ही क्यों न हो। यह पार्टी और प्रत्याशी दोनों ही भरोसे क लायक नहीं है, क्योंकि इनके वादे और इरादे दोनों ही साफ नहीं है। कांग्रेस ने तीन बार टिकट दी, कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और जनता ने विश्वास जताकर विजयी बनाया फिर भी वह किसी का नहीं हुआ तो फिर दोबारा आपका कैसे हो सकता है। एक ओर वो पार्टी है जो खरीदने और बेचने में लगी है तो दूसरी ओर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ है जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक छिन्दवाड़ा का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपने उदबोधन में आगे कहा केन्द्र में कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ विभिन्न मंत्रालयों में केन्द्रीय मंत्री रहे। जब-जब बजट पेश होता और पढ़ा जाता तो छिन्दवाड़ा का नाम कई बार लिया जाता था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि कांग्रेस ने कमलेश शाह को तीन बार टिकट दिया, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और जनता ने श्री कमलनाथ व कांग्रेस के विकास कार्यों पर विश्वास जताया तब कमलेश शाह जीतकर आये, लेकिन दो माह बाद ही उन्होंने जनता के साथ विश्वासघात कर लिया, क्योंकि उनकी श्रीमती जी ने हर्रई नगर परिषद में 25 करोड़ रुपये का गबन किया। लोकायुक्त की जांच आई, गबन साबित हुआ और जेल जाने की नौबत आ गई तो भाजपा में चले गये। सवाल यह उठता है कि भाजपा ने भ्रष्टाचार करने वाले को जगह क्यों दी, इसलिये दी क्योंकि भ्रष्टाचार का पेड़ भाजपा में ही अच्छा फलता फूलता है। भाजपा में कई बार के जीते हुये विधायक कतार में है,लेकिन मंत्री मण्डल में जगह कांग्रेस से जाने वाले विधायक को दी जा रही और भाजपा के विधायक मुंह ताक रहे।
अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार नकुलनाथ ने आज सिंगोड़ी क्षेत्र के आठ गांव के मतदाताओं से सम्पर्क साधा। ग्राम पटनिया से नाथ जनसम्पर्क प्रारंभ करेंगे जो तेंदनीमाल, पिंडरईढाबरी, खामीहीरा, बगलामल, नान्दिया होते हुये बाजार चौक सिंगोड़ी पहुंचकर आयोजित विशाल जनसभा में सम्मिलित हुये जहां उन्होंने आंचलकुण्ड दरबार के जयकारों के साथ सिंगोड़ी में आयोजित विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनता के अमूल्य मतों से विजयी होने वाला, जनता को ही धोखा दे तो उसे माफ नहीं करना चाहिये, क्योंकि यह लोकतंत्र की हत्या है, जनता के साथ विश्वासघात है। आज मैं आपके बीच में खड़ा हूं, क्योंकि मेरे आपसे 45 वर्षों के राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ते हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम जो भी आये हो इससे हमारे रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
नाथ ने अपने सारगर्भित उदबोधन में आगे कहा कि पिछले 45 वर्षों से श्री कमलनाथ जी ने आपकी सेवा की है अब आगे 45 साल मैं आपकी सेवा करूंगा। उन्होंने उपस्थित अपार जनसमूह से विनम्रता पूर्वक अपील की कि 10 जुलाई को पंजे की बटन दबाकर कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी आंचलकुण्ड वाले धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) को विजयी बनायें।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा को अपने प्रत्याशी पर ही भरोसा नहीं है, इसलिये उसे घर में बिठाकर रखा है, क्योंकि भाजपा वालों ने कहा कि इसको ज्यादा घूमायेंगे तो हार जायेंगे। इसलिये अमरवाड़ा की जनता के मतों का सम्मान और विश्वास केवल धीरनशा जी से बनायें रखेंगे। भाजपा 24 घंटे बिजली देने का वादा करती है, लेकिन 12 घण्टे भी नहीं देती। युवाओं को रोजगार देने की बात करती है, भर्ती निकलती है और घोटाला हो जाता है। अभी तक बैकलॉग की भर्ती नहीं आई। सिंगोड़ी में आयोजित आमसभा को लखन घनघोरिया, सुखदेव पांसे, संजय शर्मा, गंगाप्रसाद तिवारी, विश्वनाथ ओक्टे व कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार धीरनशा सुखरादास (दादा जी) ने भी सम्बोधित किया।