-आदिवासियों के हक और अधिकारों की आवाज बुलंद होगी
-नकुलनाथ ने अमरवाड़ा ब्लॉक के 23 ग्रामों में किया ग्राम जनसम्पर्क
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा: कांग्रेस की टिकट पर छह माह पूर्व जिन्होंने चुनाव लड़ा और जीते भी, किन्तु निजी स्वार्थ साधने के लिये उन्होंने जनता के मतों का अपमान करते हुये पाला बदल लिया जिसका नतीजा यह उप चुनाव है। इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी श्री धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) आप सभी के सच्चे सेवक है। उनकी चार पीढियां जनता की सेवा में लगी हुई है अब धीरनशा जी भी राजनीति में आकर अमरवाड़ा के विकास व हर वर्ग की खुशहाली के लिये निरंतर कार्य करेंगे। उक्त उदगार आज जिले के पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ ने अमरवाड़ा ब्लॉक में अपने सतत जनसम्पर्क के दौरान व्यक्त किये।
आंचलकुण्ड दरबार के जयकारों के साथ घोघरी में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुये श्री नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा के राज में सबसे ज्यादा असुरक्षित आदिवासी है। पूरे प्रदेश में गैरकानूनी ढंग से आदिवासियों की जमीनें बेखौफ बेची जा रही। प्रशासन भी मौन बना हुआ है इसका सीधा अर्थ है कि सभी के गठजोड़ से आदिवासियों की जमीनें विक्रय की जा रही है। आय दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से यह सामने आता है कि आदिवासी के साथ अत्याचार हुआ है, पीटा गया है फिर भाजपा के नेता ने किसी आदिवासी पर पेशाब कर दी या फिर हत्या कर दी गई, यह आम बात हो चुकी है। हमें ऐसी सरकार को जवाब देने के लिये मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है आदिवासी विरोधी निर्णयों पर रोक लगाने एवं आदिवासी हितैषी योजनाओं को लागू कराने के लिये विधानसभा में आवाज बुलंद कर सके। साथियों यह तब ही संभव होगा जब कांग्रेस के पास अपने विधायकों की संख्या अधिक होगी।
श्री नाथ ने कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) के पक्ष में प्रचार करते हुये आम जनमानस को सम्बोधित करते हुये कहा कि धीरनशा जी जीतकर जायेंगे तो विपक्ष पहले से और अधिक मजबूत होगा और आदिवासियों के हक व अधिकारों के लिये पूरी ताकत से सत्ता व शासन के समक्ष अपनी बात रखकर उसे पूरा करवायेंगे। अभी तक जिन्हें आपने अपना मत देकर चुना उन्होंने कभी भी आपकी समस्याओं के निराकरण के लिये कोई प्रयास नहीं किये। किन्तु मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि श्री धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) जनसेवक है वे आपकी समस्याओं के निराकरण के लिये निरंतर कार्य करेंगे। अब तय आपको करना है कि जनसेवक चाहिये या फिर एक ऐसा राजा जिसने अपने स्वार्थ से ज्यादा किसी की परवाह नहीं है।
अपने दोनों हाथ उठाकर आंचलकुण्ड दरबार के जयकारे लगाते हुये श्री नकुलनाथ ने कहा कि इस बार अमरवाड़ा के विकास के लिये केवल धीरनशा जी ही विकल्प है, 10 जुलाई को सभी पंजे की बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजें और अमरवाड़ा का झण्डा ऊंचा करें। जनसम्पर्क के दौरान श्री नाथ के साथ स्थानीय कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
आज श्री नकुलनाथ ने अमरवाड़ा ब्लॉक गांव में मतदाताओं से सम्पर्क साधा। श्री नाथ का जनसम्पर्क ग्राम पिपरिया राजगुरू से प्रारंभ होगा हुआ जो 23 ग्रामों से होकर गुजरा। हरणभटा, सेजा, धड़ा, देवरी, लखनवारा, बाराहीरा, बाराढ़ाना, भाजीपानी,चारगांव, थावड़ीखुर्द, जुंगावारा, पेठदेवरी, चुरका, बंधानी, दुलारा, जवाहरगांव, पिपरिया भारती,गदादार्यव, जुंगावानी, हिर्री, रिझेड़ा, खमराडकु से घोघरी होते हुये मेहलोन ग्राम में जनसम्पर्क समाप्त हुआ।
आज का दौरा कार्यक्रम:- दिनांक 7 जुलाई को आंचलकुण्ड, बटकाखापा व धनौरा के ग्रामीण क्षेत्रों में श्री नकुलनाथ जनसम्पर्क करेंगे। प्रात: 10 बजे भुमका से ग्राम जनसम्पर्क प्रारंभ होगा जो बिछुआ, तिनसई, छिन्दा, खिरदा, धनौरा, सगोनिया, नन्दराम, घोरावाड़ी, झिरना, मनकावाड़ी, धनौरा, कोठिया, अनडोल, चारूढ़ाना, पलानी, सिमरियाबांका, चौरासी, आंचलकुण्ड होते हुये बटकाखापा में ग्राम सम्पर्क समाप्त होगा। अपने सघन जनसम्पर्क के दौरान पूर्व सांसद श्री नाथ अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी श्री धीरन शाह सुखरामदास (दादा जी) के पक्ष में प्रचार करेंगे।