Home AGRICULTURE मक्के में यूरिया डालने का देसी जुगाड़ वीडियो हुआ वायरल

मक्के में यूरिया डालने का देसी जुगाड़ वीडियो हुआ वायरल


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: कार्न सिटी छिंदवाड़ा जो अपने मक्का उत्पादन के लिए विश्व प्रसिद्ध है यहां के किसान मक्के की बंपर पैदावार लेने के लिए एवं अपने कृषि कार्यों को सुगम एवं सरल बनाने के लिए नए-नए जुगाड़ करने में माहिर है।

इसी क्रम में अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम कोपखेड़ा के अनुभवी एवं प्रगतिशील कृषक जयओम सूर्यवंशी के द्वारा यूरिया डालने में लगने वाला समय को कम करने के लिए एवं यूरिया की मात्रा को संतुलित करने के लिए बहुत ही सरल एवं शानदार जुगाड़ किया जिससे यूरिया को खेतों में डालना बहुत ही सरल एवं समय की बचत करने वाला साबित हुआ यूरिया डालने का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है

प्रगतिशील कृषक से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई की लेबरों से पौधे के नजदीक यूरिया डालने से पौधे में जड़ के किनारे अधिक यूरिया होने से पौधे को नुकसान होने की समस्या सामने आती थी एवं समय भी ज्यादा लगता था और प्रति एकड़ यूरिया की मात्रा भी बढ़ जा रही थी इस छोटे से पुराने तेल की कुप्पियों में नीचे होल कर यूरिया डालना बहुत आसान हो गया जिससे बहुत कम समय में संतुलित मात्रा में खेतों में खाद जाने लगी इस पद्धति से यूरिया डालने में प्रति एकड़ लगभग 25 किलो ही यूरिया लगती है जो की मक्के की लिए पर्याप्त होती है उन्होंने जानकारी देती हो यह भी बताया कि फसलों का अधिक एवं बेहतर उत्पादन लेने के लिए खेतों का मिट्टी परीक्षण कर खेतों में लगने वाली उर्वरक का संतुलित प्रयोग करने से ही फसलों का उचित उत्पादन आता है एवं कृषि वैज्ञानिक द्वारा अनुसंसित मात्रा का प्रयोग कर पर्याप्त उत्पादन लिया जा सकता है इसलिए समस्त कृषकों को अपने खेतों में संतुलित मात्रा में उर्वरकों का ही प्रयोग करना चाहिए