विद्यालय के पुस्तकालय, स्वच्छता, सजावट और अनुशासन को सराहा ,शिक्षकों के जिला स्तरीय विज्ञान प्रशिक्षण में भी शामिल हुए और उन्हें प्रोत्साहित किया विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए, लक्ष्य केंद्रित होकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा का औचक निरीक्षण किया। पूरे विद्यालय परिसर का निरीक्षण करने के साथ ही, शिक्षकों के जिला स्तरीय विज्ञान प्रशिक्षण में शामिल हुए, विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया और विद्यालय परिसर में विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण भी किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल भी उनके साथ थे।
कलेक्टर श्री सिंह सर्वप्रथम उत्कृष्ट विद्यालय में चल रहे शिक्षकों के जिला स्तरीय विज्ञान प्रशिक्षण में शामिल हुए और उपस्थित 190 शिक्षकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा तथा समय के सदुपयोग पर जोर देते हुये विभिन्न उदाहरणों एवं प्रसंगों के माध्यम से प्रेरित किया। वहीं विद्यार्थियों को विषय को रूचिकर ढंग से पढ़ाने के साथ ही उनके चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास की ओर भी ध्यान देने की समझाईश दी। कलेक्टर श्री सिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में शिक्षकों को शिक्षण कार्य पूर्ण रूचि एवं उत्साह से करने तथा समय की कमी के बहाने न बनाने की भी समझाईश दी। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में लगभग 2 घंटे का समय दिया तथा पूरे विद्यालय परिसर का भ्रमण किया। भ्रमण करते हुये उन्होंने विद्यालय के पुस्तकालय, विद्यालय की स्वच्छता, सजावट एवं अनुशासन की प्रशंसा की।
कलेक्टर श्री सिंह विभिन्न कक्षाओं में भी पहुंचे और विद्यार्थियों से रूबरू हुए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये उन्होंने लक्ष्य निर्धारण करने के लिए अपनी रुचि के अनुसार विषय को चुनने तथा लक्ष्य केन्द्रित कर अध्ययन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण की मास्टर ट्रेनर श्रीमती अमिता शर्मा के द्वारा किया गया। विद्यालय के भ्रमण के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल, शाला प्राचार्य, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ शाला परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाडा अवधूत काले, मास्टर ट्रेनर डॉ.साबिर फारूकी, राकेश डेहरिया, कमलेश चौरासे, अजय कराडे एवं श्रीमती अमिता शर्मा के साथ ही विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था ।