Home CITY NEWS मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अमरवाड़ा उपचुनाव प्रचार पर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अमरवाड़ा उपचुनाव प्रचार पर

पार्टी प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में करेंगे जनसभा ,अमरवाड़ा में करेंगे रात्रि विश्राम

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 एवं 5 जुलाई को अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव पार्टी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के समर्थन में सामाजिक संगठनों से संवाद और जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 जुलाई को सायं 5.10 बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे। जिसके उपरांत शाम 6 बजे होटल तुलसा में सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री जी रात्रि विश्राम अमरवाड़ा में करेंगे।5 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रातः 11.20 बजे अमरवाड़ा के ग्राम छिंदी में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.20 बजे सुरला खापा मंडल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सांसद श्री बंटी विवेक साहू जी के प्रयासों से मिली अरबों की सड़क एवं पुल, पुलियाओं की सौगात

ग्रामीण अंचलों में बिछेगा सड़कों का जाल, राष्ट्रीय राज्यमार्ग से जुड़ेंगे कई गांव

छिंदवाड़ाः- सांसद बनते ही बंटी विवेक साहू जी जिले के विकास के लिए लगातार सक्रिय हैं और बंटी विवेक साहू व्दारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह जी से छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र में सड़कों की स्वीकृति को लेकर मांग की जा रहीं थी इन्हीं प्रयासों के चलते अरबों की सड़को की सौंगात प्राप्त हुई है।

अब ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्ता युक्त सड़कों का निर्माण होगा। और ग्रामीण अंचलों में सड़कों का जाल बिछेगा। कई गांव राष्ट्रीय राज्यमार्ग से जुड़ेंगे, सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में स्वीकृत हुई सड़कों में ग्राम लोटिया से अनखावाड़ी, चाखला, बम्हनी मार्ग लम्बाई 7.30 किमी लागत 18 करोड़ 60 लाख, राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 347 से राज्य मार्ग क्रं 19 के मध्य व्हाया रोहनाकलां, गुरैया, पोआमा मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य लागत 3 करोड, राज्डोंगरी, देवनाला, चाटवा, पिपरपानी, बोरगांव, तिगांव मार्गपर पुलिया निर्माण कार्य लागत 6 करोड, रिधोरा, घोघरीखापा मार्ग पर पुल निर्माण कार्य लागत 6 करोड़, उमरानाला, मोहखेड, पालाखेड़, सांवरी, मुजावर, मोरडोंगरी, उमरेठ, खिरसाडोह मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य लागत 6 करोड, कन्हरगांव, मूसादेही, रोहना पुरा मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य लागत 3 करोड़ 20 लाख, छिंदी, सोनपुर मार्ग 3.40 किमी. लागत 3 करोड़, माहुलझिर, अनहोनी, बंधी मार्ग 6.20 किमी. लागत 1 करोड़ 50 लाख, अंजनगांव पहुंच मार्ग 2.60 किमी. लागत 2 करोड़ 10 लाख, बाघोड़ा, लोधीखेड़ा मार्ग 7.10 किमी. लागत 6 करोड़ 95 लाख, दीघावानी नवेगांव मार्ग 3.00 किमी. लागत 3 करोड़, कुंडा, सागर, किरंगीपार, कपूर्दा, सर्रा, घोडावाड़ी मार्ग 12.50 किमी. लागत 3 करोड़ 50 लाख, गुरैया, लिखड़ी, लोहारा, तुमड़ा, बाम्हनवाड़ा मार्ग 12.50 किमी. लागत 4 करोड़, छिंदवाड़ा, सिवनी राज्य मार्ग क्रं. 26 से मोहगांव खुर्द, सांख, साजपानी, मंदरिया, बांसखेड़ा, रमपुरी, मेघदौन, डोला खमरा, लोहारबतरी, निशान जानोजी, नीलकंठीखुर्द, उभेगांव, झिरिया, सारंगबिहरी, उमरानाला, बिछुआ मुख्य मार्ग तक 32.40 किमी. लागत 4 करोड़ 17 लाख, सिंगोड़ी, हिवरखेड़ी, मानेगांव, पिपरियागुमानी, अकलमा, खुर्सीपार मार्ग 28.30 किमी. लागत 89 करोड़ 40 लाख के सड़को की स्वीकृति मिली।

सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से मेडिकल कालेज के लिए मिला 100 करोड़ का बजट,

मेडिकल कालेज में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी- बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ाः- सांसद श्री बंटी विवेक साहू जी के प्रयासों से मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए बजट में 100 करोड़ रूपये की राशि आंवटित की गई है। सांसद साहू ने कहा था कि मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से भी चर्चा की थी। सांसद श्री बंटी विवेक साहू जी के सांसद पद की शपथ लिए एक सप्ताह भी नहीं हुये कि जिले के विकास के लिए बड़ी बड़ी सौंगाते मिलना प्रारंभ हो गई हैं। सांसद बंटी विवेक साहू का कहना है कि छिंदवाड़ा में ऐसा मेडिकल कालेज एक ऐसा हब बनेगा कि छिंदवाड़ा ही नहीं आस पास के जिले के लोग छिंदवाड़ा में ईलाज कराने के लिए आयेंगे। उन्हें नागपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। छिंदवाड़ा मेडिकल कालेज को सभी मूलभूत सुविधाओं और आधुनिक सुविधाओं से लैस कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि लगातार सांसद बंटी विवेक साहू जी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मंत्रियों से मिलते रहें हैं। सांसद ने कहा कि 45 वर्षो से जिले को छला गया था। अब उसे छलने नहीं देंगे। शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में छिंदवाड़ा को आदर्श जिला बनायेंगे।सांसद श्री बंटी विवेक साहू के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने बजट में 100 करोड़ रूपये दिये हैं सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि बजट मिलने के बाद न केवल सुविधाएं बढ़ेगी। बल्कि मेडिकल कालेज लोगों की अपेक्षा के अनुरूप बनाया जा सकेगा।