Home CRIME नौकर के हमले से घायल किसान ने तोड़ा दम

नौकर के हमले से घायल किसान ने तोड़ा दम

किसान पर मजदूर ने कुल्हाड़ी से किया था हमला

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।ब्लाक परासिया की पंचायत जाटाछापर के उप सरपंच और कृषक 35 वर्षीय रूपेश राय पर उसके ही खेत में वर्षों से कृषि कार्य करने वाले मजदूर के द्वारा कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला से घायल किसान की नागपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने ओरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर। न्यायालय ने उसे जिला जेल भेज दिया था। घायल रूपेश राय का नागपुर में उपचार पिछले 15 दिनों से जारी था । आख़िर कर जिंदगी की जंग हार गया,परिजनों मैं गम का माहौल है।

रूपेश राय के खेत में कृषि कार्य के लिए मकान देकर 50 वर्षीय नंदू पिता गणेश विश्वकर्मा को रखा था। एक साल पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों से उसका विवाद हुआ, इसके बाद से उसका परिवार भोपाल चला गया और नंदू यहां अकेला रह रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के दिन रूपेश लहुलूहान होकर जमीन पर पड़ा था, वहीं नंदू खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था।ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी नंदू अधिक मात्रा में नशा करता और खेत में लगी सब्जियां चोरी छिपे बेचता था।मंगलवार शाम को रूपेश पहुंचा, तो खेत से चुराई सब्जियां देखकर पूछताछ करने लगा, जिससे आक्रोशित होकर नंदू ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन, सिर और पीठ पर कुल छह वार किया था। इस दौरान पड़ोसी खेत में मौजूद एक ग्रामीण ने चीख सुनकर अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी।