Home CITY NEWS TL बैठक में कलेक्टर ने दिए एफआईआर के निर्देश….

TL बैठक में कलेक्टर ने दिए एफआईआर के निर्देश….

समय सीमा के प्रकरणों का समय सीमा के अंदर ही निराकरण हो सुनिश्चित – कलेक्टर श्री सिंह

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री सिंह आज समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए यह बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद कराएं। अधिकारी नियमित रूप से लंबित शिकायतों को देखें, शिकायतकर्ता से संपर्क कर उसकी वास्तविक शिकायत समझें और उसका निराकरण कराएं। जो विभाग पिछले माह जारी रैंकिंग में डी ग्रेड में रहे हैं, वो इस बार कम से कम बी ग्रेड में आने के लिए अभी से मेहनत करें। सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त अधिकतम शिकायतों का निराकरण एक सप्ताह के अंदर करने का प्रयास करें। सीएम कार्यालय और सीएम निवास से प्राप्त आवेदनों और विभिन्न आयोगों से प्राप्त लंबित पत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए। विभिन्न आयोगों के 98 पत्र लंबित हैं, संबंधित विभाग अपेक्षित कार्यवाही कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 48 प्रकरण समय सीमा बाह्य होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि कोई भी प्रकरण समय सीमा बाह्य नहीं होना चहिए। संबंधित पदाभिहीत अधिकारी तत्परता से इन सभी प्रकरणों का निराकरण कराएं।

समय सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी सीईओ जनपद और आयुक्त नगर पालिक निगम व सभी सीएमओ नागरिकों के समग्र ई-के.वाय.सी. कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें और प्रतिदिन अपेक्षित प्रगति लाएं। प्रतिदिन कैंप आयोजित कर कार्य को पूरा कराएं। हाउसिंग बोर्ड नवीन पूर्ण 3 उप स्वास्थ्य केंद्रों की कमियां यथाशीघ्र दूर कर, स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करने की कार्यवाही करें। जल संसाधन विभाग ठेकेदारों पर कंट्रोल रखें और विभाग के काम गति और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे कराएं।

कलेक्टर श्री सिंह ने अभी तक जून माह 2024 के खाद्यान्न और एमडीएम खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठाव ना होने पर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और परिवहन गाड़ियों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि खाद्यान्न सामग्री समय पर नहीं पहुंचने पर जरूरतमंद लोग और स्कूली बच्चे प्रभावित होते हैं। इस कार्य में अब आगे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्राथमिकता से यह कार्य कराएं और डेली कितना खाद्यान्न उठाव हो गया, इसका प्रतिवेदन दें।

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी के अंतर्गत लंबित एक समय सीमा के जांच प्रकरण में लापरवाही पाए जाने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान बिलावरकलां के प्रबंधक सह विक्रेता शहजाद अहमद के विरुद्ध एफ.आई.आर.दर्ज कराने के निर्देश एसडीएम जुन्नारदेव को दिए। कमीशन की राशि खाद्यान्न कटौती के बाद पूर्ण खाद्यान्न न देने की शिकायत को कलेक्टर द्वारा टीएल मार्क किया गया था, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर प्रबंधक सह विक्रेता को 10 लाख रुपए की राशि वसूली के संबंध में अंतिम अवसर देते हुए 28 जून 2024 तक राशि जमा करने के निर्देश दिए गए थे। उसके बाद भी वसूली की राशि जमा नहीं करने पर एफ.आई.आर. के निर्देश दिए गए हैं।

जिला कोषालय अधिकारी को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा और मोहखेड़ अंतर्गत हुए गबन प्रकरणों में 15 दिवस के अंदर पूरी राशि जमा कराने, जिला शिक्षा अधिकारी को फेक आई.एस.बी. एन. नंबर वाली पाठ्य पुस्तकों संबंधी जांच कराकर प्रतिवेदन भेजने, सभी तहसीलदारों को राजस्व वसूली में प्रगति लाने, सभी शासकीय स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने, गौ-शालाओं के लिए चरनोई भूमि का चिन्हांकन करने, आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों के विकास की कार्ययोजना तैयार कर भेजने, सीएमएचओ को एडल्ट बी.सी.जी.टीकाकरण में प्रगति लाने सहित अन्य निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।