किसान उत्पादन संगठन, कृषि अवसंरचना निधि, रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना एवं आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक संपन्न
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किसान उत्पादन संगठन, कृषि अवसंरचना निधि, रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना एवं आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिले के सभी किसान उत्पाद संगठन के पदाधिकारी, प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले में संचालित सभी एफ.पी.ओ. को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उचित मूल्य पर अपने सदस्य कृषकों को कृषि आदान सामग्री प्रदाय करने के लिये सीधे बडी कम्पनियों से थोक में क्रय करने के लिये निर्देशित किया गया, जिससे सभी सदस्य कृषकों को कम दामों में उच्च गुणवत्तायुक्त सामग्री प्राप्त हो सके। साथ ही सभी किसान उत्पाद संगठन को कृषि आदान सामग्री विक्रय के लिये कृषि विभाग से लाइसेंस प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया। बैठक में कृषि विस्तार सुधार आत्मा योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना का अनुमोदन कर कृषि एवं एलाइड विभागों को सामंजस्य कर नवाचार करने के भी निर्देश दिये ।
उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने भारत सरकार की योजना कृषि अवसंरचना निधि के अंतर्गत सभी एफ.पी.ओ. एवं इच्छुक कृषकों को योजना के प्रावधान अनुसार लाभ लेने के लिये प्रोत्साहित किया एवं सभी संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि कृषि अवसंरचना निधि प्रावधान अनुसार अधिक से अधिक प्रकरण बनाकर बैंक में प्रेषित करें, जिससे की जिले के कृषकों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके। इस योजना में लाभार्थियों को ब्याज में 3 प्रतिशत छूट का प्रावधान है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, उप संचालक उद्यानिकी एम.एल. उईके, आंचलिक अनुसंधान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.डी.सी.शर्मा, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, सहायक संचालक मत्स्योद्योग राजेन्द्र सिंह, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्वेता सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।