Home CRIME क्रिकेट सट्टा दाव लगाते सटोरी धराए

क्रिकेट सट्टा दाव लगाते सटोरी धराए

चौरई पुलिस द्वारा टी- 20 वर्ल्‍ड कप (क्रिकेट) सट्टा एक्ट में कार्यवाही,आरोपियो से 46,500/- रुपये का मशरूका किया जप्त

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी.सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं । दिनांक 27.06.2024 को कुहिया मोहल्‍ला चौरई सभा मंच के पास लकी चौरसिया,अमीर खान, शुभम रघुवंशी निवासी चौरई द्वारा मोबाईल से टी-२० वर्ल्‍ड कप क्रिकेट में जीत हार का दाव लगाकर धनार्जन करने कि मुखबिर सूचना पर अनु‍.अधि.पु. श्री सौरभ तिवारी द्वारा थाना प्रभारी चौरई को मय पुलिस बल के साथ उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया ।
थाना प्रभारी चौरई द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर दिनांक 28.06.2024 के दरम्यान रात्रि कुहिया मोहल्‍ला चौरई सभा मंच के पास लकी पिता रामकुमार चौरसिया उम्र 20 वर्ष , अमीर पिता हुसैन खान उम्र 30 वर्ष , निवासीयान चौरई को पुलिस द्वारा दबिश देकर, घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 03 नग एनराईड मोबाईल कीमती 35,000/- एवं नगदी 11,500/- रुपये, कुल मशरूका 46,500/- जप्त कर आरोपीगणों का कृत्य धारा (म.प्र.) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट 1976 व अन्‍य धाराओं के तहत् पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणो की गिरप्‍तार किया गया एवं अन्‍य एक आरोपी के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई ।

गिरप्‍तार आरोपीगण :- 1. लकी पिता रामकुमार चौरसिया उम्र 20 वर्ष , निवासी चौरई,
2. अमीर पिता हुसैन खान उम्र 30 वर्ष , निवासी चौरई,
3. एक अन्‍य आरोपी (फरार)

जप्ती सम्पत्ति :-
तीन नग एनराईड मोबाईल, कीमती 35,000/-
नगदी 11,500/- रुपये ,

कुल जप्‍त मशरूका कीमती – 46,500/- रुपये

सराहनीय भूमिका:- निरी. दिलीप पंचेश्‍वर, सउनि हिरेशी नागेश्‍वर, आर.राजू भारती, योगेश मालवी, कन्‍हैया
सनोडिया, रोहित ठाकुर की विशेष भूमिका रही ।

उमरेठ पुलिस द्वारा ऑपरेशन “थर्ड आई” की सहायता से 03 चोरो को गिरफ्तार कर चोरी का किया खुलासाआरोपियो से कुल 4 लाख 03 हजार 455 रुपये का माल मशरुका बरामद

दिनांक 27.06.2024 को प्रार्थी अनिल पिता सुमरन बरपेटे उम्र 29 साल निवासी ग्राम जैतपुर कला थाना चांद जिला छिंदवाड़ा व्दारा थाना उमरेठ उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि L.C. Infra Project Pwt. Ltd. का ठेका लिया हू जो company द्वारा दिनांक 24/06/2024 को 290 pipe Issue किए गये थे, company द्वारा दिये pipe मोआरी खदान के पास रखवाए गए थे,दिनांक 26/06/2024 को देखने आया तो 1,2 pipe Road किनारे पड़े थे फिर गिनती किया तो 290 pipe में से 10 pipe कम थे जो किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया, चोरी गये pipe की कीमत करीबन 1,03,455 रुपये हैं । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 216/2024 धारा 379 ता.हि पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया ।विवेचना के दौरान प्रकरण की अनु‍विभागीय अधिकारी पुलिस श्री जितेन्द्र सिह जाट के नेतत्‍व में थाना प्रभारी उमरेठ द्वारा तत्काल टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना तंत्र सक्रिय कर द्वारा घटना स्थल के आसपास ,सी.सी.टी.व्ही कैमरे को बारिकी से चैक करने एवं सायबर सेल छिंदवाडा व मुखबिर सूचना तंत्र के माध्यम से संदेही पंकज पिता स्व केशवराव कोल्हे उम्र 40 साल निवासी गुलाबरा गली नम्बर 18 थाना कोतवाली छिन्दवाडा से बारीकी से पूछताछ पर बताया कि पहले इसी कंपनी में ठेकेदारी का काम करता था इस बार कंपनी ने इसे ठेका नही दिया और कंपनी से बाहर कर दिया तब आरोपी ने अपने साथी प्रबल पिता राजेन्द्र साहू उम्र 24 साल निवासी आदर्श चौक गुरैया थाना देहात व राजा पिता गोविन्द धुर्वे उम्र 30 साल निवीसी विशु नगर भादे कालोनी थाना देहात छिन्दवाडा से मिलकर उक्त पाइप को चोरी करना स्वीकार किये । आरोपियो से चोरी का माल मशरूका L.C. Infra Project Pwt. Ltd. कम्पनी के 10 नग डी.आई. पाईप कीमती 1,03,455 रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन पिकअप क्रमांक MP-28-G- 5771 कीमती 3,00,000/ रूपये ,कुल मशरुका 4 लाख 3 हजार 455 रुपये का बरामद कर आरोपियो को गिरप्‍तार किया जाकर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

गिरफ्तार आरोपी व आपराधिक रिकार्ड –01. प्रबल पिता राजेन्द्र साहू उम्र 24 साल निवासी आदर्श चौक गुरैया थाना देहात छिन्दवाडा आरोपी प्रबल साहू के विरूद्व थाना देहात में मारपीट, आर्म्‍स एक्‍ट,आबकारी एक्‍ट व अन्‍य धाराओं के आठ अपराध पूर्व से पंजीबद्व है

,02. राजा पिता गोविन्द धुर्वे उम्र 30 साल निवीसी विशु नगर भादे कालोनी थाना देहात छिन्दवाडा आरोपी राजा धुर्वे के विरूद्व थाना देहात में एक्‍सीडेंट व अन्‍य धारा का एक अपराध पूर्व से पंजीबद्व है,

03. पंकज पिता स्व केशवराव कोल्हे उम्र 40 साल निवासी गुलाबरा गली नम्बर 18 थाना कोतवाली छिन्दवाडाबरामद संपत्ति – 1. L.C. Infra Project Pwt. Ltd. कम्पनी के 10 नग डी.आई. पाईप कीमती 1,03,455 रुपये, 2. घटना मे प्रयुक्त वाहन पिकअप क्रमांक MP-28-G-5771 कीमती 3,00,000/ रूपये,कुल बरामद माल मशरुका 4 लाख 3 हजार 455 रुपये

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी उमरेठ निरीक्षक विजयराव माहोरे प्रधान आरक्षक रवि उइके , मधु प्रसाद कुलस्ते, नारायण उइके , नीतेश ठाकुर, आरक्षक जगदीश धुर्वे ।