Home MORE गोंडवाना नेता की मंच पर पिटाई

गोंडवाना नेता की मंच पर पिटाई

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा– तामिया ब्लॉक के इटावा ग्राम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मूलनिवासी सम्मेलन में एक गोंडवाना के नेता सतीश नागवंशी की कार्यकर्ताओं ने भरे मंच पर जमकर पिटाई कर दी ।

बताया जाता है कि सतीश नागवंशी पिछले विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की तरफ से परासिया विधानसभा से प्रत्याशी थे परंतु उन्होंने आखिरी समय में कांग्रेस को समर्थन दे दिया था ।

इस बात से नाराज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज इटावा ग्राम में आयोजित मूलनिवासी सम्मेलन में कुर्सी पर बैठे युवा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नेता सतीश नागवंशी को पार्टी को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मंच पर ही युवा नेता की जमकर पिटाई कर दी ।घटना का वीडियो वायरल हुआ है ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें