Home MORE शिवरात्रि तक शिव भक्ति में लीन शहर

शिवरात्रि तक शिव भक्ति में लीन शहर

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

देवधिदेव महादेव प्राणप्रतिष्ठा समारोह एवं लघु रुद्र यज्ञ
श्री महाकाल मारुति नंदन सेवा समिति मोक्षधाम

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा-प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिव प्रतिमा का हुआ अन्नाधिवास-देवा जी देव महादेव भूतेश्वर बाबा महाकाल , मोक्षधाम मंदिर में प्रथम दिन 7 फरवरी , सुबह से मंडल पूजन प्रायश्चित यज्ञ हवन , शिव प्रतिमा अन्नादिवास सहित मंत्रों उच्चारण से विधि विधान से कार्यक्रम को आयोजित किया गया । जिसमें विशेष रूप से अधिक संख्या में शिव भक्तों ने पवित्र धार्मिक कार्य सम्मलित हुए। मंदिर ने सेवादारों ने सभी पूजन पाठ , पंडाल में बैठने की उचित व्यवस्था बनाई। आज 8 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा के तृतीय दिवस में मंडल पूजन , यज्ञ हवन , घृत धिवास , पुष्पा धिवास के कार्यक्रम को किया जावेगा।9 फरवरी मंडप पूजन , यज्ञ पूजन , महाअभिषेक , शिवजी नगर भ्रमण समय दोपहर 12:00 बजे से , एवम् तत्पश्चात शेय्या दिवस ।10 फरवरी ,मंडप पूजन , प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हवन ।11 फरवरी , मंडप पूजन , अभिषेक , यज्ञ हवन । 12 फरवरी , मंडप पूजन , यज्ञ पूर्णाहुति ,भंडारा प्रसाद वितरण संध्या 7 बजे से। आप समस्त शिव भक्त प्रतिदिन के कार्यक्रम में उपस्थिति हो कर पुण्य लाभ कमाए

9 फरवरी से शांतिदूत धर्म रत्न श्री देवकीनंदन जी ठाकुर जी की शिव महापुराण की कथा कलश यात्रा पूजा श्री हनुमान मंदिर से सुबह 11:00 निकाली जावेगी
हम सभी छिंदवाड़ा शहर वासियों के लिए यह बहुत हर्ष की बात है की हमारे शहर में गुरु जी देवकीनंदन ठाकुर जी की शिव पुराण कथा सुनने का हमें सौभाग्य मिल रहा हैजो पूजा श्री परिवार के द्वारा की जा रही है शिव पुराण की कलश यात्रा दिनांक 9 को पूजा श्री हनुमान मंदिर से सुबह 11:00 निकाली जावेगी आप सभी माताओं बहनों से हमारा अनुग्रह है कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि इस कलश यात्रा में हम शामिल हो इस तारतम्य 8 फरवरी दिन बुधवार दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मेहंदी का कार्यक्रम परासिया रोड स्थित पूजा लॉन मेंआयोजित किया गया

16 फरवरी को दोप. 12 बजे भोले बाबा जी सजीव बारात झांकी संतोषी माता मंदिर से
ॐ हर हर महादेव सेवा भगत समिति द्वारा आयोजित बारह ज्योतिर्लिंगों के अभिषेक श्री संतोषी माता मंदिर चार फाटक में अभिषेक हेतु 11 नदियों का जल ,नेपाल गण्डक गुप्त नदी, प्रगराज संगम से गंगा -युमना-सरस्वती, गोदावरी नदी , मंदाकिनी नदी, अयोध्या सरजू नदी ,गंगासागर उड़ीसा सुबर्णरेखा, बूढाबलंगा नदी का जल अमरकंटक नर्मदा जी जल,एवं नेपाल से रूद्राक्ष के फलों को लाया गया है उन फलों से अभिषेक के पश्चात बारात के पहले वितरण किया जायेगा जिसमें 1 मुखी से लेकर 11 मुखी रुद्राक्ष निकलने की संभावना है जिसके भाग्य में जो निकल जाएं 15 फ़रवरी 2023 बुधवार दोप. 12 बजे से रूद्र अभिषेक एवं 2 बजे से हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम संतोषी माता मंदिर में किया जायेगा । 16 फरवरी को दोप. 12 बजे भोले बाबा जी सजीव बारात झांकी नगर भ्रमण हेतु संतोषी माता मंदिर से निकाली जायेगी
10 फिट ऊंचे नन्दी बाबा महादेव पार्वती जी की झांकी नगर भ्रमण में निकाले जाएंगे आप पूजन एवं बारात में सहपरिवार जरूर आए


श्रद्धा नगर में होगी शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा
परासिया रोड श्रद्धा नगर में स्थित शीतला माता मंदिर में 10 फरवरी शुक्रवार से पूरे विधि विधान के साथ शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। जानकारी देते हुए समिति से अमित चौरसिया ने वताया की शिवलिंग स्थापना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।शिवलिंग को राजस्थान के जयपुर से लाया गया है।10 फरवरी से प्रारम्भ होने जा रहे तीन दिवसीय महोत्सव में 10 फरवरी को पूजन के साथ प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम की शरुआत होगी।इसके साथ ही 11 फरवरी को भव्य रैली के साथ कलश यात्रा निकाली जायगी। वही 12 फरवरी को को महाभिषेक के साथ मंदिर में स्थापना के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ होगा तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।तीन दिवसीय उत्सव को लेकर कॉलोनी वासियो ने मंदिर में आकर्षक साजसज्जा की गई।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें