कमलनाथ एवं नकुलनाथ की एक और सौगात
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा– देश और प्रदेश में शिक्षा और रोजगार पाना अब मुश्किल होता जा रहा है। शिक्षा दिन पर दिन महंगी होती जा रही है, परन्तु छिन्दवाड़ा जिला इससे अछूता है,क्योंकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से जिले के विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। कुछ प्रमुख विषयों की तैयारी के लिये स्थानीय स्तर पर कोचिंग संस्थान नहीं होना अभिभावकों और पालकों पर आर्थिक बोझ बनता जा रहा है, क्योंकि महानगरों में किराये का मकान लेकर और कोचिंग संस्थानों की महंगी फीस चुकाना हर किसी के लिये संभव नहीं है, किन्तु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयत्नों से भोपाल, दिल्ली और इंदौर जैसे महानगरों में पढ़ाई जाने वाली जेईई नीट की कोचिंग स्थानीय स्तर पर नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है ताकि जिले के जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों को भटकना ना पड़ें और उनके सपने भी साकार हो सकें।जिले के युवाओं के उज्जवल भविष्य के प्रति दूर दृष्टि रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं सांसद श्री नकुलनाथ की कोशिशों से कॅरियर फस्र्ट के माध्यम से बैंक, रेलवे, एसएससी, एमपीपीएससी, पटवारी भर्ती व अन्य प्रतियोगी परीक्षा, देश की नंबर एक आईटी कंपनी टीसीएस के माध्यम से यूथ एम्प्लॉयमेंट, एचसीएल के टेक बी प्रोग्राम, जेईई एवं नीट प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग एवं विभिन्न राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार आदि ऐसे अनेकों अवसर निरंतर उपलब्ध हो रहे हैं। जिले के युवाओं को विभिन्न कोर्सेज की नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है, विद्यार्थी एकाग्रता से शिक्षा प्राप्त करें तो सफलता निश्चित है। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने जेईई एवं नीट की नि:शुल्क कोचिंग क्लासेज के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों से कही।श्री नकुल-कमलनाथ के निज सचिव संजय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ध्यान के महत्व को समझाया। उन्होंने उच्च शिक्षा के मिल रहे अवसरों का लाभ लेने के लिये विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। महापौर विक्रम अहके ने कहा कि छिन्दवाड़ा देश का एकमात्र जिला है जहां कमलनाथ एवं नकुलनाथ के प्रयासों से युवाओं के लिये नि:शुल्क शिक्षा एवं रोजगार के निरंतर अवसर उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं।जिला कांग्रेस कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे ने बताया कि कक्षाएं प्रतिदिन सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन गुलाबरा में प्रात: 8 बजे से सायं 6 बजे तक लगेंगी। जिले के दूरस्थ अंचलों में निवासरत विद्यार्थी गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन भी क्लासेज लगा सकेंगे। विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें भी प्रदान की जावेगी। एचसीएल क्लस्टर हेड मनीष डेनियल ने टेक बी कार्यक्रम के माध्यम से बिट्स पिलानी एवं आइआइएम से शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की।जताया आभार:- प्रशिक्षण के लिये आवेदित विद्यार्थियों ने कहा कि वे बहुत गौरवान्वित महसूस करते हैं कि वे छिन्दवाड़ा जिले के मूलनिवासी है। उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने नेताद्वय का आभार व्यक्त किया।यह रहे उपस्थित:- डायरेक्टर सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन श्रीमती कीर्ति सोनी, मनोज सोनी, प्राचार्य रोहित वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर सेन्टम फाउंडेशन विश्वेश चंदेल, वसंता वाड़बुधे, माधव यादव, अर्जुन, विशाल, प्रज्ञा राय, दिगंबर ठाकरे, आदित्य सेठिया, संजय धुर्वे एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।शहर एन.एस.यू.आई में हुई नवनियुक्तियां
डीडीसी कॉलेज में छात्र नेता मनोनीत
छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ एवं जिले के सांसद माननीय नकुलनाथ के निर्देशानुसार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन शहर एवं एन.एस.यू.आई डीडीसी कॉलेज में छात्र नेता मनोनीत कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई। समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति के साथ ही संकल्प लिया कि पुन: माननीय कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री एवं माननीय नकुलनाथ जी को सांसद बनाने के लिये निरंतर कांग्रेस की रीति नीति के अनुरूप कार्य करेंगे।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे की अनुशंसा एवं जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अजय ठाकुर की सहमति उपरांत एन.एस.यू.आई नगर अध्यक्ष समर्थ मैद ने शहर एन.एस.यू.आई व डीडीसी कॉलेज में नवनियुक्तियां की है जो निम्नानुसार है।पीयूष शर्मा कार्यकारी नगर अध्यक्ष, मोन्टी खान नगर उपाध्यक्ष, मोईश खान नगर महासचिव, अमन सक्सेना नगर आईटी सेल प्रभारी, अराध्य नायक नगर आईटी सेल अध्यक्ष, नूर खान नगर महामंत्री व उबैश खान को नगर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी हैडीडीसी कॉलेज में मिथुन ठाकुर, अमन माहोरे महाविद्यालय उपाध्यक्ष, सूरज वर्मा करन साहू महाविद्यालय सचिव, आशुमल भावरकर व राजेश चौरे महाविद्यालय महासचिव एवं मोहित कहार को महाविद्यालय महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। अपनी नियुक्ति के प्रति श्री कमलनाथ एवं श्री नकुलनाथ सहित कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार माना है।
राजीव ठोसरे सह पर्यवेक्षक मनोनीत
छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ एवं जिले के सांसद माननीय नकुलनाथ के निर्देशानुसार बिछुआ ब्लॉक कांग्रेस में सह पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। आगामी चुनाव के मद्देनजर संगठन को और अधिक सक्रिय करने की दृष्टि से कांग्रेस के पदाधिकारियों को निरंतर जवाबदारी सौंपी जा रही है।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार बिछुआ ब्लॉक कांग्रेस में सह पर्यवेक्षक पद की जिम्मेदारी राजीव ठोसरे को सौंपी है। उन्होंने अपनी नियुक्ति के प्रति माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी सहित क्षेत्रीय विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार माना है।