Home CRIME अंतर्राज्यीय मोटर साईकिल चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में …

अंतर्राज्यीय मोटर साईकिल चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में …

11 मोटरसाईकिल बरामद 5 चोर पुलिस अभिरक्षा में

सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुर्णा।पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पांढुर्णा ब्रजेश भार्गव व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौंसर डी व्ही एस नागर के मार्गदर्शन में थाना पांढुर्णा व थाना सौसर स्टाफ द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साईकिल से जाते हुए चेक करने पर चोरी की मोटर साईकिल होने के संदेह पर थाना लाकर अलग- अलग पूछताछ करने पर उनके व साथियों द्वारा मोटर साईकल चोरी करना व मोटर साईकिल चोरी करने के इरादे से पांडुर्णा क्षेत्र में घूमना पाये जाना तथा पूर्व में भी मोटर साईकिल मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं तमिलनाडू से चोरी करना स्वीकार करने पर उनकी निशादेही पर सावनेर व नागपुर क्षेत्रांर्गत संचालित ईंट भट्टो व अलग अलग स्थानों से 11 मोटर साईकिल बरामद किया गया है तथा 05 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-1. अंबल पिता संतकुमार सराटे उम्र 19 वर्ष निवासी साथनेर जिला नागपुर (महा.)2. राहुल पिता मिलिन्द गायकवाड उम्र 19 वर्ष निवासी साबनेर जिला नागपुर (महा.)3. मंथन पिता राजेन्द्र ठाकरे उम्र 19 वर्ष सावनेर जिला नागपुर (महा.)4. संजय उर्फ अंतिम उर्फ अत्या पिता राजेन्द्र गौरखेडे उम्र 19 वर्ष साबनेर जिला नागपुर (महा.)5. सचिन पिता सेवकराम कदरे उम्र 26 वर्ष निवासी सावनेर हाल ईटा भट्टा नाका नंबर 02 कामठी रोड नागपुर (महा.)

जाम मशरुका -महाराष्ट्र व तमिलनाडू राज्य क्षेत्रांतर्गत चोरी वाहन

1. हिरो स्पलेंडर मोटर साईकिल काले रंग की कीमती करीब 60,000 रुपये2. एक हिरो पैशन प्रो मोटर साईकिल नीले रंग की कीमती करीब 55,000 रुपये3. एक होंडा टूबिस्टर मोटर साईकिल काले रंग की कीमती 65,000 रुपये4. एक होंडा एक्टिवा स्कुटी सफेद रंग की कीमती करीब 55,000 रुपये5. एक होंडा साईन मोटर साईकिल सिल्वर रंग की कीमती करीब 65,000 रुपये6. एक हिरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल काले रंग की कीमती करीब 70,000 रुपये

जिला छिंदवाड़ा क्षेत्रांतर्गत चोरी बाहन7. एक होंडा कंपनी की एक्टीवा स्कूटी स्लेटी रंग की कीमती करीब 80,000 रुपये8. एक हिरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल काले रंग की कीमती करीब 70,000 रुपये9. एक होंडा | साईन मोटर साईकिल काले रंग की कीमती करीब 70,000 रुपये

थाना सौसंर क्षेत्रांतर्गत चोरी वाहन10. एक होंडा साईन मोटर साईकिल काले रंग की कीमती करीब 90,000 रुपयेogo11. एक हिरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल काले रंग की कीमती करीब 65,000 रुपये नोट– कुल 745000 रुपये का माल मशरुका जान किया गया।

पुलिस टीम-निरीक्षक अजय कुमार मरकाम थाना प्रभारी पांढुर्णा, निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह बघेल थाना प्रभारी सौसर, उपनिरीक्षक आशीष भीमटे , उपनिरीक्षक प्रहलाद बैरागी, सउनि प्रमोद डोंगरे थाना सौसर, आरक्षक 544 अखिलेश प्रतापसिंग , आरक्षक 911 राजेश सनोडिया थाना पांढुर्णा. आरक्षक 626 चंद्रकिशोर रघुवंशी बाना लोधीखेडा, आरक्षक 516 दीपा अदानी, आरक्षक 982 पुष्पेन्द्र सिंत, आरक्षक 364 अशोक रक्षित केन्द्र पांढुर्णा, आरक्षक 149 अखलेश सायबर सेल पांढुर्णा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।