सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।सुने मकान में चोरी करने वाले चोरी के आदतन अपराधी को देहात पुलिस ने किया माल सहित गिरफ्तार किया है आरोपी से सोने चांदी के जेवरात कीमती 3 लाख रूपये की मशरूका बरामद किया गया पुलिस अधीक्षक छिदवाड़ा मनीष खत्री व अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के नेतृत्व में सम्पत्ति संबंधी अपराधों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गये थे, इसी क्रम में थाना देहात के अपराध प्रा. 300/2024 धारा 457,380 भा.द.वि. के प्रार्थी रामकुमार खातरकर पिता स्व, केशवराव खातरकर उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं. 01 परतला थाना देहात द्वारा थाना देहात मै रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 16.05.2024 को वाह ससुराल बेलदाना आमला जिला बैतूल गया था दिनांक 18.05.2024 को घर आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला, पर के पीछे बाली आलमारी के अंदर रखा सोने चांदी के जेवर कीमती करीबन 3 लाख रूपये नहीं थे, अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर घर में घुसकर करीबन 3 लाख रूपये कीमत के जेवरात चोरी कर ले गया विवेचना के दौरान थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जी. एस. उइके द्वारा टीम गठित कर घटना स्थल के आसपास के सी सी टी व्ही को बारिकी से देखा गया जिसमें थाना क्षेत्र का चोरी का अदतन अपराधी अर्जुन पिता शेषराव मर्सकोले उम्र 30 साल निवासी झाडीडाना भेसादण्ड थाना देहात जो कि घटना दिनांक को घटना स्थान के आसपास दिखाई दिया था, उससे पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से चोरी गया मशरूका सोने के चांदी के जेवरात कीमती करीबन 3 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त राड़ बरामद की गई आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।गिरफ्तार आरोपी अर्जुन मर्सकोले उम्र 30 माल निवासी झाडीडाना भेसादण्ड थाना देहात जिला छिंदवाड़ा( आरोपी के विरूद्ध चोरी के जिला छिंतवाड़ा एवं अन्य राज्यों में अपराध पंजीबद्ध है)
बरामद मशरूका(1) सोने के आभ्षण (एक जोड़ी अमकी, यो जोडी आले, दो अंगूठी, एक लम्बा मंगलसूत्र, एक हार, एक नथनी) कीमती करीबन 2,40,000/- रूपये।(2) चांदी के आभूषण (जोडी पायल, एक हाफ करदोना, 5 चांदी की चैन, एक जोडीपेरपट्टी, 10 जोडी बिछिया व एक पेर की छोटी पैरपट्टी) कीमती करीबन 70,000/-रूपये।
विशेष भूमिका निरीक्षक जी. एस. उड़के थाना प्रभारी देहात, निरीक्षक सतेन्द्र बघेल, उपनिरीक्षक नारायण बघेल, सउनि, ब्रजेश रघुवंशी, आरक्षक-199 संजय तुरकर, आरक्षक 629 मेघराज रघुवंशी, आरक्षक-513 गजानंद, आरक्षक विकाश बैस, आरक्षक रवि ठाकुर, आरक्षक आनंद , नितिन ठाकुर।