Home CITY NEWS कांग्रेस का किला ढहाने में कामयाब हुए बंटी साहू,113618 मातो से की...

कांग्रेस का किला ढहाने में कामयाब हुए बंटी साहू,113618 मातो से की जीत दर्ज…..

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू ने113618 मातो से की जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है पूर्व सांसद नकुल नाथ को करारी हार का सामना करना पड़ा छिंदवाड़ा के इतिहास में पहली बार यहाँ का जन्म लिए व्यक्ति चुनाव जीता विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा में जन्म लिए व्यक्ति है जो सांसद बन रहें इसके पूर्व जो भी सांसद बना उसका जन्म कही ओर हुआ है।

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट आजादी के बाद से अभी तक एक बार के अपवाद के अलावा हमेशा कांग्रेस का गढ़ रही है । आजादी के बाद से अभी तक हुए कुल 20 लोकसभा चुनाव में केवल 1997 के लोकसभा चुनाव में यहां पर भाजपा की सुंदरलाल पटवा ने जीत हासिल की थी इसके अतिरिक्त 18 बार से यहां पर कांग्रेस का ही कब्जा है ।1980 से कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ यहां से चुनाव लड़ रहे हैं । कमलनाथ यहां से नौ बार सांसद रहे हैं इसके अलावा एक बार उनकी पत्नी अलका नाथ और एक बार पुत्र नकुलनाथ भी सांसद रह चुके हैं इस बार चुनाव में उनके पुत्र नकुलनाथ दोबारा मैदान में थे । कमलनाथ अभी तक सिर्फ एक चुनाव सुंदरलाल पटवा से हारे हैं ।113618 मातो से की जीत दर्ज कर कांग्रेस का किला ढहाने में कामयाब हुए बंटी साहू।

कार्यकर्ताओं में जीत का उत्साह

छिंदवाड़ा लोकसभा में सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें कुल 16 लाख 19 हजार 101 वोटर है इस लोकसभा क्षेत्र का 75 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण है केवल 25% वोटर ही शहरी क्षेत्र में रहते हैं जिनमें से 818257 पुरुष एवं आठ लाख 826 महिला वोटर हैं । छिंदवाड़ा जिले में ओबीसी और एसटी मतदाता दोनों ही 36℅_36% है एवं 11फीसदी वोटर अनुसूचित जाति के हैं ।जिले में कल 1934 पोलिंग बूथ में से 497 बूथ ऐसे हैं जहां पिछले पांच चुनाव में बीजेपी कभी नहीं जीती है वहीं पर 250 बूथ हैं जिन पर भाजपा कभी नहीं हारी ।2019 की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 47.70 फ़ीसदी वोट मिले थे एवं भाजपा को 45.009 प्रतिशत वोट मिले थे ।पिछले दो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सातों विधानसभा सीट में जीत हासिल की थी ।

वर्तमान में इस लोकसभा के सातो विधायक कांग्रेस से जीतकर आए थे जिसमें से एक विधायक कमलेश शाह ने भाजपा ज्वाइन कर ली जो की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर जीते थे ।वर्तमान में छिंदवाड़ा में कांग्रेस से बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का भाजपा में जाने का सिलसिला चल रहा है कांग्रेस छोड़कर जाने वालों में सबसे प्रमुख नाम पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम आहके अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह अज्जू ठाकुर आदि हैं इसके अलावा कई पार्षद एवं सभापति तथा जनपद सदस्य भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए । इन सब का फायदा चुनाव परिणाम में देखने को मिला।

सांस ने अपने दामाद के लिए मांगी थी भगवान् से मन्नत..मन्नत पूरी होते हीं ज़मीन पर लेट् कर पहुंची हनुमान मंदिर..

-छिंदवाड़ा मे चुनाव के परिणाम आते हीं छिंदवाड़ा के होने वाले सांसद विवेक बंटी साहू जी की सासु माँ पूजा श्री के सामने स्थित हनुमान मंदिर ज़मीन पर लेट् कर हनुमान जी का आशीर्वाद लेने पहुंची।

जीत का प्रमाण पत्र लेते हुए विवेक बंटी साहु तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता

विधानसभा बार फाइनल परिणाम

छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद नकुल नाथ ने x पर दी जीत की बधाई,जनादेश को किया स्वीकार