सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा लोक सभा सीट की मतगणना की प्रक्रिया पीजी कॉलेज में शुरू हो गई है
आधिकारिक घोषणा के अनुसार छिंदवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू 18 राउंड में 108342 वोट से आगे चल रहे हैं ।
छिंदवाड़ा मतगणना स्थल के बाहर भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थकों ने मनाया जश्न
जबरदस्त नाच गाने का माहौल
ढोल धमकाओं के साथ मनाया जीत का उत्सव
जबरदस्त नाच गाने का माहौलढोल धमकाओं के साथ माना रहे जीत का उत्सव
पोस्टल बैलेट की गणना का कार्य प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा, जबकि ई.वी.एम.मशीनों से मतगणना का कार्य प्रातः 8.30 बजे से प्रारंभ होगा। सुबह 6 बजे रिटर्निंग ऑफिसर, प्रेक्षकों, अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खोले गए
छिंदवाड़ा,अमरवाड़ा,परासिया, जुन्नारदेव,चौरई,पांढुर्णा ,सौसर विधान सभा की अलग अलग मतगणना चल रही है
छिंदवाड़ा सांसद कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ अपनी पत्नी प्रिया नाथ के साथ मतगणना स्थल पीजी कॉलेज पहुंचे छिंदवाड़ा में जीत और देश में कांग्रेस तथा इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का भरोसा जताया ।
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण की मतगणना में
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट : बीजेपी/कांग्रेस
अमरवाड़ा विधानसभा : राउंड 1
2600 मतो से बीजेपी आगे।
छिंदवाड़ा विधानसभा : राउंड 1
1100 मतो से बीजेपी आगे।
चौरई विधानसभा : राउंड 1
1300 मतो से बीजेपी आगे।
परासिया विधानसभा : राउंड 1
750 मतो से बीजेपीआगे।
जुनरदेव विधानसभा : राउंड 1
2000 मतो से बीजेपी आगे।
सौसर विधानसभा : राउंड 1
1100 मतो से बीजेपी आगे।
पांडुरना विधानसभा : राउंड 1
1300 मतो से बीजेपीआगे।
टोटल छिंदवाड़ा लोक सभा लगभग 10000मतो से बीजेपी आगे।
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 2 चरण की मतगणना में
छिंदवाड़ा दूसरे राउंड में भाजपा के विवेक बंटी साहू करीब दोनों राउंड को मिलाकर 16000 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 3 चरण की मतगणना में
छिंदवाड़ा3 राउंड में भाजपा के विवेक बंटी साहू करीब दोनों राउंड को मिलाकर लगभग 23000 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 4 चरण की मतगणना में
छिंदवाड़ा4 राउंड में भाजपा के विवेक बंटी साहू करीब दोनों राउंड को मिलाकर लगभग 13500 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 5 चरण की मतगणना में
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू करीब 39000 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 6 चरण की मतगणना में
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू करीब 47000 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 7 चरण की मतगणना में
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू करीब 52000 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 8 चरण की मतगणना में
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू करीब 54000 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 9चरण की मतगणना में
छिंदवाड़ा अपडेटछिंदवाड़ा लोकसभा की विभिन्न विधानसभा में 9राउंड तक कि गिनती भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू करीब 62000 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 10चरण की मतगणना में
छिंदवाड़ा अपडेटछिंदवाड़ा लोकसभा की विभिन्न विधानसभा में 10 राउंड तक कि गिनती भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू करीब 64000 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में -11चरण की मतगणना में
सभी विधानसभा में 11 राउंड तक कि गिनती भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू करीब 68000 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में – 12 -15चरण की मतगणना में
सभी विधानसभा में राउंड तक कि गिनती भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू करीब 92000 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में -16चरण की मतगणना में
सभी विधानसभा में 16 राउंड तक कि गिनती भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू करीब 94000 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 17-चरण की मतगणना में
सभी विधानसभा में 17 राउंड तक कि गिनती भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू करीब 103372 वोट से आगे
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 18-चरण की मतगणना में
छिंदवाड़ा अपडेटआधिकारिक घोषणा के अनुसार छिंदवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू 18 राउंड में 108342 वोट से आगे चल रहे हैं ।
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 19- 20चरण की मतगणना में
छिंदवाड़ा अपडेटआधिकारिक घोषणा के अनुसार छिंदवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू 18 राउंड में 110540 वोट से आगे चल रहे हैं ।
सभी को जोड़ कर लोकसभा क्षेत्र में 21-चरण की मतगणना में
छिंदवाड़ा लोकसभा की विभिन्न विधानसभा में 21 राउंड तक कि गिनती भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू करीब 114000 वोट से आगे
छिंदवाड़ा अपडेटआधिकारिक घोषणा के अनुसार छिंदवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू 113618 वोट से विजयी घोषित।
खबर की लिंक को रिफ्रेस करते रहे हर पल अपडेट मिलते जाएगा