Home CITY NEWS प्रशासन की चुनावी व्यस्तता के बीच कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ अतिक्रमण…..

प्रशासन की चुनावी व्यस्तता के बीच कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ अतिक्रमण…..

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।बीते तीन दिनों की मतगणना की व्यवस्थाओं के बीच कलेक्ट्रेट परिसर में स्थिति शासकीय कर्मचारियों की वेलफेयर सोसायटी की बिल्डिंग के ऊपर अतिक्रमणकारियों ने पक्का निर्माण कर कब्जा कर लिया है उक्त बिल्डिंग पर समिति का कैंटीन संचालित हो रहा है बिना अनुमति जिसकी छत पर बाकायदा पक्की दीवाल बनाकर सेट लगा लिया गया है एक दुकान पूर्व में ही बन चुकी थी उसके बगल से दुकानों का और निर्माण कर लिया गया है मिली जानकारी के अनुसार उक्त जगह का आवंटन कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी मिनिस्ट्रियल उपभोक्ता भंडार को अपने कार्यालय के लिए उपयोग करने को मिली थी जिसका गलत फायदा उठाते हुए छठ के ऊपर निर्माण कार्य किया गया है साथ ही छत पर ऊपर जाने के लिए लोहे की सीढ़ियां माहौर सर्विस प्रोवाइडर द्वारा लगाई गई है जो कि जिला पंचायत कार्यालय के रास्ते पर लगी हुई है वही अतिक्रमणकारियों का कहना है कि हमने वह जगह समिति से किराए पर ली है पर परंतु समिति को मिली उक्त जगह का उपयोग व्यावसायिक नहीं किया जा सकता यह सीधा-सीधा अतिक्रमण है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त समिति लंबे समय से निष्क्रिय है शहर भर में गरीबों की दुकानों को तोड़ा जा रहा है कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर उक्त अतिक्रमण की शिकायत पूर्व में भी हो चुकी हैं पर जिला प्रशासन अतिक्रमणकारियों क्यों मेहरबान है