Home AGRICULTURE रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की अवधि...

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की अवधि बढ़ाई

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की अवधि समय-समय पर बढ़ाई जाकर दिनांक 31.05.2024 निर्धारित की गई है।प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में गेहूं की आवक एवं किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ प्रदान करने हेतु उपार्जन की अवधि दिनांक 25.06.2024 तक बढ़ाई जाती है। विस्तारित उपार्जन अवधि में गेहूं उपार्जन की व्यवस्था निम्नानुसार की जाए :-

  1. विभाग द्वारा जारी जारी exit protocal में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार जिन उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की आवक नहीं हो रही है, उन केन्द्रों को जिला उपार्जन समिति के अनुमोदन से बंद किया जा सकेगा।
  2. जिले की कृषि उपज मंडियों/उप मंडियों (जिसमें नियमित उपज की नीलामी होती है) में उपार्जन केन्द्र अनिवार्यता विस्तारित अवधि तक संचालित किए जाएं।
  3. वर्तमान में किसी कृषि उपज मंडी/उप मंडी में उपार्जन केन्द्र स्थापित न होने पर नज़दीक के उपार्जन केन्द्र को कृषि उपज मंडी/उप मंडी में स्थानांतरित किया जाए।
  4. कृषि उपज मंडी/उप मंडी के अतिरिक्त अन्य उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की आवक होने पर उपार्जन

केन्द्र विस्तारित अवधि तक केन्द्र संचालित रखे जाएं।

  1. यह सुनिश्चित किया जाए कि विकासखंड में एक उपार्जन केन्द्र अनिवार्य रूप से संचालित रहे। 6. समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं को कवर्ड गोदाम/शेड में रखा जाए, ताकि वर्षा से उपार्जित गेहूं को सुरक्षित रखा जा सके।
  2. समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएक्यू मापदण्ड अनुसार ही उपार्जन सुनिश्चित किया जाएगा