Home CITY NEWS पाल्म रिसोर्ट पर पुलिस की दबिश,पार्टी करते 9 युवतियां और 12 युवक...

पाल्म रिसोर्ट पर पुलिस की दबिश,पार्टी करते 9 युवतियां और 12 युवक धराए…

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। शहर में एसपी की स्पेशल टीम ने रिंग रोड पर दबिश देकर बिना अनुमति के संचालित हो रही पार्टी में युवक और युवतियां को हुक्के के कश और शराब के पैग लगाकर तेज धुन में थिरक रहे थे पुलिस ने 12 युवक और नौ युवतियों के खिलाफ प्रार्थमिकी दर्ज की है।

रविवार की रात पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की स्पेशल टीम ने रिंग रोड पर स्थित डॉक्टर कान्हा अग्रवाल के पाल्म रिसोर्ट पर दबिश दी जहां पर शहर के कुछ युवक और युवतियां एक युवक अमन का बर्थडे मनाने के लिए पहुंचे थे। इस पार्टी में शराब के दौर चल रहे थे साथ ही हुक्के के कश लगाए जा रहे थे। इसके अलावा तेज धुन में बज रहे डीजे साउंड पर युवक और युवतियां डांस भी कर रहे थे। पुलिस ने जब दबिश दी तो यहां पर शहर के 12 युवक और 9 युवतियां मौजूद थे। पुलिस ने तत्काल ही पार्टी का पैकअप करा कर 12 युवक और 9 युवतियों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम, आबकारी अधिनियम, मध्य निषेध अधिनियम, सहित आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने रिजॉर्ट से शराब की बोतले, बियर की बोतल और दो हुक्के जप्त किए हैं। इस पूरी कार्रवाई में सीएसपी अजय राणा के नेतृत्व में देहात थाने की पुलिस और एसपी की स्पेशल टीम शामिल रही।

पुलिस बल ने यहां से तकरीबन चार दर्जन से अधिक युवक युवतियों को यहां से गिरफ्तार किया गया। युवतियों को तत्काल मुचलके पर छोड़ दिया गया। वही युवकों को देहात थाना ले जाया गया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर सभी युवकों का मुलाहजा कराया गया। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच में लिया है। सबसे बड़ी बात यह है इस आयोजन को मनाने के लिए प्रशासन से किसी तरह की स्वीकृति ली गई है या नहीं। इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पार्टी में शामिल प्रसन्न साहू, अमन शुक्ला, माधव भण्डारी, आशीष कुमार, ऋषभ नंदनवार, आदि जैन, उमेश कुमार, राहुल खन्ना, रितिक गढ़ेवाल, शांतनु जैन, और दो अन्य के साथ 9 युवतियों पर मामला दर्ज किया गया है।

सभी पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, सिगरेट व तंबाकू अधिनियम सहित धारा 188 के तहत मामला कायम किया है। मौके से शराब की बोतलें, 17 नग बीयर बोतल, 2 हुक्का जब्त किए गए हैं