सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग द्वारा कारागारो को आत्म सुधार केंद्र के रुप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। तद्नुसार जिला जेल छिंदवाड़ा में 40 दिवसीय युग पुरोहित प्रशिक्षण का अयोजन दिनांक 25 मई 2024 दिन शनिवार को प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक का शुभारंभ जिला जेल अधीक्षक यजुवेंद्र वाघमारे जी के मागदर्शन में जिला जेल उप अधीक्षक ज्ञानाशु भारतीय जी , गायत्री परिवार छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक दिनेश देशमुख , जिला सह समन्वयक अशोक कावड़े,छिंदवाड़ा विकासखण्ड के समन्वयक रमेश शिवात्री, सुधाकर अदलक, भगवान दास साहू, विनोद माहोरे, प्रशिषक पुरषोत्तम बंदेवार, अरूण पराड़कर की उपस्तिथि में देवमंच पर पुजन कर प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जिला मिडिया प्रभारी अरूण पराड़कर द्वारा बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ के अवसर पर 50 कैदी भाइयों का चयन कर 40 दिवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक दिनेश देशमुख द्वारा आत्म परिष्कर हेतु चलाएं जा रहे इस प्रशिक्षण शिविर के लिय अनुशासन एवं आशीर्वचन प्रदान किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में कर्मकाण्ड यज्ञ, बौद्धिक कक्षा, संगीत ढपली, नशा उनमुल,जिसका उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण की कल्पना को साकार करेगा।