खरीफ सीजन के लिये बीज उपलब्धता सुनिश्चित करायें- उप संचालक कृषि
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास छिंदवाडा के सभाकक्ष में उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मक्का एवं कपास कंपनियों के जिला प्रबंधकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुविभागीय कृषि अधिकारी नीलकंठ पटवारी, सचिन जैन, सहायक संचालक कृषि सरिता सिंह, धीरज ठाकुर, दीपक चौरसिया, उप परियोजना संचालक आत्मा प्राची कौतू एवं 25 से अधिक निजी मक्का एवं कपास कंपनियों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि छिंदवाडा एवं पांढुर्णा जिले में 3.56 लाख हेक्टेयर में मक्का फसल लगाई जाती है, जिसमें कृषकों द्वारा मक्का की विभिन्न किस्मे उगाई जाती हैं। मक्का संकर मुख्यतः निजी कंपनियों द्वारा निजी विक्रेताओं के माध्यम से विक्रय की जाती है। जिले में 40 से अधिक कंपनियों के द्वारा निजी विक्रेताओं के माध्यम से लगभग 6000 मेट्रिक टन मक्का बीज विक्रय किया जाता है।
कंपनियों के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि कंपनी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक मक्का एवं कपास का बीज जिले में भंडारित कर रही हैं। अभी वर्तमान तक जिले में 5500 मेट्रिक टन मक्का बीज एवं 150000 से अधिक पैकेट कपास बीज भंडारित कर चुकी हैं। इस प्रकार मक्का एवं कपास फसलों के बीजों की जिले में पर्याप्त उपलब्धता है एवं किसानों को विक्रय प्रारंभ हैं। उप संचालक कृषि ने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि कंपनियां उच्चगुणवत्ता युक्त बीज का ही विक्रय करें एवं कंपनियों द्वारा केवल लायसेंसधारी विक्रेताओं को ही बीज प्रदाय किया जाये और विक्रय किये गये बीज की जानकारी साप्ताहिक रूप से कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास छिंदवाडा में प्रस्तुत की जाये। यदि बीज के गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो कंपनियों के विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा कृषकों से अपील की गई है कि अपनी भूमि के प्रकार के अनुसार किस्मों का चयन कर विभिन्न कंपनियों के 3 से 4 किस्मों का उपयोग करें, जिससे विविधता बनी रहेगी एवं कीट एवं रोगों का प्रकोप कम होगा व प्रतिकूल मौसम में भी उत्पादन प्राप्त हो सकेगा।