थाना नवेगांव पुलिस को संपत्ति संबंधी अपराध में घटना के चंद घंटे के भीतर मिली बड़ी सफलता
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। शादी समारोह में उपहार में मिला टीवी चोर चुरा कर ले गए जिसकी शिकायत शिकायत नवेगांव थाने में की गई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी सावलाल पिता चम्पालाल धुर्वे उम्र 36 साल ग्राम उमरपोडखुर्द, थाना नवेगांव ने थाना नवेगांव में सूचना दिया कि दिनांक-21.05.2024 की रात्रि उसकी बहन के विवाह कार्यक्रम में उसके जीजा संतोष उड़के निवासी भोपाल ने एक 32 इंची एलईडी टीवी उपहार में दिया था, टीवी को घर के पीछे लगे टेंट के अंदर अन्य उपहार के सामान से साथ रख दिये थे जो रात्रि करीब साढ़े 12 बजे कोई अज्ञात चोर टेंट के अंदर घुसकर स्टेज के पास रखी नई एलईडी टीवी बोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा, मनीष खत्री के निर्देशन में पूर्व समय से ही जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे व अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगो की निरंतर धरपकड व अवैध कायों में संलिप्त व्यक्ति व अपराधो में अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये जा रहे थे, इन्ही निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव राजेश बंजारा के कुशल मार्गदर्शन ये थाना प्रभारी नवेगांव उप निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में चोरी गये मशरूका की बरामदगी व अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना नवेगांव में टीम गठित की गई।गठित टीम व्दारा मुखचिर तंत्र सक्रिय कर आसूचना संकलन प्राप्त कर पूर्व चोर जसवंत भन्नारे व उसके साथी पवन नागवली, धर्मेन्द्र बेलबंशी निवासी डोडासेमर उमरघोड को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिनसे मामले में चोरी गये मशरूका एक 32 इची रियालमी कंपनी की नई एनईडी टीवी कीमती करीवन 20 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकिल पत्यार व 83 नग मोचाईल जाम किये गये।थाना-नवेगांव में अपराध क्र-109/2024 धारा-457, 380 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपीः-1-जसवंतपिता सुग्रीव भन्नारे 24 साल ग्राम डोडामेभर कोल्टीदाना, थाना नवेगांव
2-पवन पिता इमरत नागवंशी उम्र 20 साल ग्राम उमरघोडखुर्द, थाना नवेगांव
3-धर्मेन्द्र पिता सुजल बेलवंशी उम्र 17 साल ग्राम उमरघोड खुर्द, थाना नवेगांव गिरफ्तार दिनांक- 22.05.2024
बरामद मात्ररूका-1-चोरी की रियलमी कंपनी की 32 इंची नई एलईडी टीवी कीमती करीवन 20 हजार रूपये
2-घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल कीमती 1,50,000/-
3-मोबाईल 3 नग कीमती 30 हजार रूपये
महत्वपूर्ण भूमिकाः-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवेगांव उप निरीक्षक राजेश साह, सहा, उप निरीक्षक लखनलाल सरयाम, आरक्षक 967 रामभरोस यादव, आरक्षक 880 अमित उड़के की अहम भूमिका रही।