सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।जिला पाल धनगर समाज संगठन छिंदवाड़ा पंजीयन क्रमांक जे.सी. 4598 की चौरई क्षेत्रीय एक बैठक ग्राम पिपरिया खाती में संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष श्रीमान शशिकांत पाल जी द्वारा की गई, बैठक का संचालन सचिव श्री रुपेश पाल जी द्वारा किया गया, जिसमें समाज का भवन निर्माण में सहयोग एवं अहिल्या माता जयंती के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं स्थानीय सामाजिक गण के द्वारा भवन निर्माण में विशेष सहयोग राशि प्राप्त हुई जिसके अंतर्गत संगठन के उपाध्यक्ष श्री मदन पाल जी द्वारा 21000, रामपाल जी 11000 संतोष पटेल 11000, डालचंद पाल पूर्व सरपंच ₹11000 और झाड़ू पाल ₹11000 गोविंद पाल चौरई 22000 फूल सिंह पाल चौरई 52000 श्री बेनीपाल , ठाकुर प्रसाद पाल टीका राम पाल जयराम पाल, तेजराम पाल दुलीचंद पाल इन सभी के द्वारा ₹3100- 3100रुपए की राशि प्राप्त हुई, मनीष पाल चौरई ₹2100 जिसमें उपस्थित सामाजिक बंधुओ मे चैतराम पाल जिला प्रभारी रोशन लाल पाल संरक्षक शिवकरण पटेल पूर्व अध्यक्ष पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पटेल कार्यकारी अध्यक्ष भेदीलाल पाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन पाल अनेक पाल , भौरी पाल कोषाध्यक्ष कैलाश पाल संयुक्त सचिव तुलसी राम पाल श्याम सुंदर पाल कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्याम पाल दमुआ व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश पाल, राजू पाल, झाड़ू पाल, डालचंद पाल तेज रामपाल, बेनी प्रसाद पाल, टीकाराम पाल, देवेंद्र पाल, दुल्ली पाल, शारदा प्रसाद पाल ,रामपाल ,विष्णु पाल, गोविंद पाल ,भेदीलाल पाल, मनीष पाल ,मोहन पाल ,घूडो पाल ,ठाकुर प्रसाद पाल ,रामपाल ,राम सुमेर पाल आदि की विशेष उपस्थिति रही।