-तीन दिवसीय प्रवास पर आयेंगे
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- जिले के युवा सांसद नकुलनाथ का तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। दिनांक 18 मई से 20 मई तक सांसद छिन्दवाड़ा प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान वे विभिन्न सामाजिक आयोजनों में सम्मिलित होने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सांसद कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार सांसद नकुलनाथ का दिनांक 18 मई को प्रात: 10 बजे विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा तदोपरांत वे लोनिया करबल निवासी अमर शहीद विक्की पहाड़े के निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवारजनों से भेंट करेंगे तदोपरांत सांसद श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा। दोपहर 1 बजे सांसद का रंगारी सापर आगमन होगा जहां वे पूर्व विधायक स्व. विट्ठल महाले के निवास पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तदोपरांत वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। दिनांक 19 मई को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सांसद नकुलनाथ रानी की कोठी में आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे तदोपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा। दिनांक 20 मई को सांसद श्री नकुलनाथ छिन्दवाड़ा से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
——————————-
कांग्रेस संगठन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न -मतगणना की तैयारी को लेकर की गई चर्चा छिन्दवाड़ा:- कांग्रेस संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ मतगणना की तैयारियों के सम्बंध में भी गहन चर्चा की गई। वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति व उनकी जिम्मेदारियां तय करने के अलावा शेष पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारियां तय की गई है। आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट चुकी है। कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के कार्य भी तय किये जा चुके हैं ताकि मतगणना के दिन सभी निर्धारित समय से पहुंचकर अपने कार्यों व जिम्मेदारियों को संभाल सके। आज स्थानीय शहनाई लॉन में कांग्रेस के विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रभारी, पर्यवेक्षक व मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई।
आयोजित बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मतगणना को लेकर चर्चा की साथ ही उनके सुझाव पर विचार विमर्श किया। अभिकर्ता नियुक्त करने के साथ ही अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने मतगणना को लेकर विस्तृत चर्चा की साथ ही महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यानाकर्षण कराया। आयोजित बैठक के अंत में अमर शहीद विक्की पहाड़े, कांग्रेस के पूर्व विधायक स्व. श्री विट्ठल महाले व उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान दर्शन के इंतजार में 10 श्रद्धालुओं के निधन पर मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, नकुल-कमलनाथ के निज सचिव संजय श्रीवास्तव, विधायक सुनील उइके, निलेश उइके, सुजीत चौधरी, विजय चौरे, शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्षी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी सहित विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रभारी, पर्यवेक्षक व मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।