Home POLITICAL लोकसभा चुनाव 2024: छिंदवाड़ा प्रदेश में अव्वल

लोकसभा चुनाव 2024: छिंदवाड़ा प्रदेश में अव्वल

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

चारों चरणों में छिंदवाड़ा में हुआ सर्वाधिक मतदान संसदीय क्षेत्र के 79.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर छिंदवाड़ा को बनाया प्रदेश में नंबर 01

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं और जिले की टीम के प्रति किया आभार व्यक्त मतदान कार्य और स्वीप में लगी सभी टीमों को भी दी बधाई

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों में चार चरणों की मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है । मंगलवार को चुनाव आयोग ने चारों चरणों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। चार चरणों में प्रदेश में 66.87 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जिसमें पुरुष मतदाताओं का मतदान 69.37 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं का मतदान 64.24 प्रतिशत रहा। चारों चरणों की वोटिंग में प्रदेश में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा में 79.83 दर्ज किया गया है, जिसमें पुरुष मतदाताओं का मतदान 81.23 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं का मतदान 78.40 प्रतिशत रहा। यह मतदान प्रतिशत केवल ईवीएम से हुए मतदान का है, जो पोस्टल बैलेट का मत प्रतिशत जुड़ने पर और अधिक हो सकता है ।

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक मतदान के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा शीलेन्‍द्र सिंह ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा के दोनों जिलों छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मतदान कार्य में लगे सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों, विभिन्न कार्यों के नोडल अधिकारियों, अन्य अधिकारी, कर्मचारियों, मतदान दलों और स्वीप की पूरी टीम को भी सर्वाधिक मतदान के लिए बधाई और शुभकामनायें दी हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें