कलेक्टर श्री सिंह ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक
बिना अनुमति तलघर बनाने और उसके कमर्शियल उपयोग करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए
क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत का कार्य शीघ्रपूर्ण कराएं सीईओ जनपद पंचायत
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ 13 मई 2024/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि आयुक्त नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओ बिना अनुमति तलघर बनाने वालों और उनका कमर्शियल उपयोग करने वालों को नोटिस जारी कर उन पर नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही करें। अपूर्ण एवं बाढ़ व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत का कार्य संबंधित सभी सीईओ जनपद पंचायत शीघ्र पूर्ण कराएं।
दमुआ में हॉस्पिटल की बाउंड्रीवॉल निर्माण में आ रही बाधा का निराकरण सख्ती से करवाएं। सरोठ जलाशय से मोहखेड़ के लगभग 30 गांव में पानी सप्लाई होता है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से पंप लगाकर बिना अनुमति पानी लिया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को पानी प्रदाय में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसीलदार मोहखेड़ ऐसे लोगों पर प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्यवाही करें। विद्युत मंडल के अधीक्षण अभियंता भी अवैध मोटर पंप संचालन पर विभागीय नियमों के तहत कार्यवाही करें। एसडीएम परासिया एसडीएम कार्यालय निर्माण के लिए पी.आई.यू. को जगह चिन्हित कर उपलब्ध कराएं। जल संसाधन विभाग दूधी प्रोजेक्ट के संबंध में पूर्व में हो चुके आदेशों का अमल कराएं। रिकार्ड भी उसी अनुरूप अपडेट रखें।
सभी एसडीएम एवं तहसीलदार जिले में गर्भवती माताओं और शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चलाए जा रहे सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंर्तगत सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की मॉनिटरिंग स्वयं भी करें और एएनसी पंजीयन बढ़ाएं। यह अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है, विगत माह में मातृ शिशु मृत्यु के एक भी प्रकरण का न आना इस अभियान की बड़ी उपलब्धि है। इसके तहत 70 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं में ब्लड ट्रांसफ्यूजन मिला है, जिससे वे हाई रिस्क से बाहर आई हैं। कलेक्टर श्री सिंह आज समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में विभागवार लंबित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया था, जिसमें सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे, प्रभारी एसडीएम छिंदवाड़ा राहुल पटेल, संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर आर.के.मेहरा, उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, नगर पालिक निगम के आयुक्त सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बैठक में शिकायतों के निराकरण, न्यायालय के प्रकरणों, विभिन्न आयोगों एवं वरिष्ठ कार्यालयों के पत्रों, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत समय सीमा बाह्य प्रकरणों, आदिवासी न्याय महाअभियान, नागरिकों की ई.के.वाय.सी. कार्य में प्रगति, आदि की समीक्षा के साथ ही विभिन्न अंतर्विभागीय समन्वय से जुड़े विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत समय सीमा बाह्य हुए सभी प्रकरणों में संबंधित पदाभिहित अधिकारी पर जुर्मना लगाने और इसी प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं।