Home CITY NEWS सौसर नेशनल हाईवे से लगी शराब दुकान हटाने छात्र छात्राओ ने दिया...

सौसर नेशनल हाईवे से लगी शराब दुकान हटाने छात्र छात्राओ ने दिया धरना

सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुरना (सौसर)। सौसर शहर के बीचो-बीच रहवासी क्षेत्र में नेशनल हाईवे से लगी देसी विदेशी शराब दुकान को हटाने छात्र-छात्राओं ने शराब दुकान के सामने धरना दे दिया और जमकर नरेबाजी की

छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्होंने शराब दुकान हटाने 9 मई को 24 घंटे के अंदर शराब भट्टी हटाने के लिए प्रशासन से किया था निवेदन मगर 3 दिन से अधिक का समय हो चुका है लेकिन प्रशासन ने नहीं की कोई कार्यवाही आखिर मजबूर होकर हम छात्र-छात्राओं को धरने पर बैठना पड़ा । घंटे तक चले हंगामा के बाद पुलिस ने समझा बुझा कर धरना प्रदर्शन बंद करवाया। छात्र-छात्राओं ने शीघ्र ही प्रशासन से आज पुनःदुकान हटाने की मांग की है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग के गायत्री जिनिंग के सामने साथ ही हाईवे से 5 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित की जा रही है। इस मार्ग पर भारी वाहनो का दिन रात आवागमन होता है। बताया कि शराब दुकान खुलने से आवागमन यातायात व्यवस्था खराब हो जाएगी तो वही दुर्घटनाएं होती रहेगी। शराब दुकान के आजू-बाजू में ओम साईं पब्लिक स्कूल, शासकीय कला एवं वाणिज्य कॉलेज, शासकीय कॉलेज, अस्पताल, शासकीय छात्रावास, बालिका छात्रावास स्थित हैं। इन सभी शिक्षण संस्थानों में छात्र छात्राएं अध्ययनरत है।विद्यार्थियों का आवागमन निरंतर होते रहता है। साथ ही बाजू में सीएम राइज स्कूल का निर्माण भी हो रहा है। वहीं शराब दुकान के लगभग 100 से 200 मीटर की दूरी पर आवासीय बस्ती भी लगी हुई है। छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग पर सुबह एवं शाम के समय में सैर करने के लिए लोग भी निकलते हैं। शराब दुकान खुलने से और सामाजिक तत्वों के द्वारा अपरिहार्य घटना संभावित है। नागरिकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों द्वारा शराब दुकान खोले जाने का विरोध लगातार किया जा रहा है।