Home CITY NEWS मनमानी कीमत पर शराब बेच रहे ठेकेदार, एमआरपी से ज्यादा ले रहे...

मनमानी कीमत पर शराब बेच रहे ठेकेदार, एमआरपी से ज्यादा ले रहे कीमत

महंगे दामों में शराब बेचने और सेल्समैन के गलत रवैया का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल

शराब की कीमत को लेकर हुआ रामाकोना में हमला तोड़फोड़

आंखे बंद करके बैठा आबकारी विभाग, पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज किया

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – 1 अप्रैल 2024 से मध्य प्रदेश में शराब के नए ठेके शुरु हो गए हैं.प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भी देशी-विदेशी शराब के नए ठेके नीलाम हुए हैं. शराब के नए ठेके को लागू हुए कुछ दिन ही बीते है और शराब ठेकेदारों के गुर्गों द्वारा अपनी मनमानी शुरु कर दी है. देशी-विदेशी शराब निर्धारित मूल्य MRP से अधिक दाम पर खुलेआम बेची जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सबकुछ आबकारी विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है. शराब प्रेमियों का कहना है कि शराब ठेकेदार के गुर्गों द्वारा ग्राहकों के जेब पर डाका डालकर बेहिसाब मुनाफा कमा रहे हैं, वहीं विभागीय अधिकारियों की भी जेब गरम करने में लगे हुए हैं.। जिले में शराब का कारोबार मनमाने तरीके से संचालित किया जा रहा है। यहां ठेकेदार मनमानी कीमत में अपनी दुकानों से शराब बेच रहे तो वही पूरे जिले में शराब माफिया सक्रिय है जो अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से कर रहा है। कुछ दिन पहले ही रामाकोना में शराब की कीमतों को लेकर हुए विवाद के बाद दर्जन भर लोगों के खिलाफ सौसर पुलिस ने प्रकरण दर्ज की है। यह मामला शराब दुकान में शराब की कीमतों को लेकर हुआ जिस पर अब तक आबकारी विभाग ने कोई जांच करवाई नहीं की है।

रामाकोना शराब दुकान में ठेकेदार मनमानी कीमत में शराब बेच रहा है इस बात का एक स्ट्रिंग ऑपरेशन करने के बाद यह बात सामने आई की जो कीमत शराब की बोतल पर लिखी हुई है उससे ज्यादा कीमत ठेकेदार वसूल कर रहा है और जब इस बात को लेकर दुकान के गद्दीदार से बात की जाती है तो वहां मौजूद शराब ठेकेदार के गुर्गे हमला तक कर देते हैं। ऐसा ही कुछ दिन पहले भी हुआ जब एक बारात में गए कुछ लोगों ने पहली बार शराब खरीदी तो केवल 800 में गद्दीदार ने बोतल दी और जब दूसरी बार वही लोग शराब खरीदने गए तो गादीदार ने इस बोतल की कीमत 1000 और किसी को 1200 रुपए कर दी। इस बात को लेकर विवाद हुआ और दुकान में तोड़फोड़ से लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला किया।

पुलिस ने इस मामले में केवल गादीदार की शिकायत पर दूसरे पक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष का एक आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल हुआ उसे सामुदायिक अस्पताल सौसर से नागपुर रेफर किया गया था जिस पर पुलिस ने जांच कर ठेकेदार के आदमी राजकुमार पटेल पर मामला दर्ज कर लिया है।

रामाकोना दुकान में प्लेन और मसाला के 25 रुपए तक ज्यादा ले रहे

पांढुर्णा जिले की रमाकोना दुकान को लेकर लगातार शिकायत मिल रही है। कुछ दिन पहले हुए विवाद की घटना सामने आने के बाद लोगों ने बताया कि इस दुकान में शराब की बोतल में लिखी हुई कीमत से ज्यादा कीमत में शराब दी जा रही है। खासकर सबसे ज्यादा बिकने वाली शराब देसी प्लेन और देसी मसाला जो की 65 रुपए और 75 रुपए कीमत में आती है। उसके 80 रुपए और 100 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। इस बात का एक स्ट्रिंग ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें गद्दीदार ने शराब की कीमत एमएसपी से ज्यादा वसूल की है फिर भी आबकारी विभाग मौन है।

अचानक गायब हुआ आदिवासी युवक, सिर पर लगे 12 टांके

कुछ दिन पहले रामाकोना शराब दुकान में हुए विवाद में पुलिस ने 10 से 12 लोगों के खिलाफ गादीदार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज किया है। लेकिन इस मामले में दूसरे पक्ष को भी गंभीर छोटे आई है। दूसरे पक्ष के एक आदिवासी युवक को तत्काल ही सामुदायिक अस्पताल पहुंचना पड़ा था। जहां से उसे नागपुर रेफर किया गया था। लेकिन परिजन उस आदिवासी युवक को लेकर छिंदवाड़ा चंदनगांव के एक हॉस्पिटल आ गए। जहां से दूसरे दिन अचानक युवक गायब हो गया और अब उसका फोन भी लगातार बंद आ रहा है। जिसके कारण उस युवक से संपर्क नहीं हो पा रहा है।शराब दुकान में मौजूद ठेकेदार के गुर्गों ने भी वहां मौजूद युवकों के साथ जमकर मारपीट की थी हालांकि पुलिस ने भी अब तक इस मामले में दोनो पक्षों पर कार्रवाई की है ।

इनका कहना

बारात में आए युवकों द्वारा शराब दुकान रामाकोना में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है दोनो पक्षों के 12 आरोपियों पर प्रकरण बनाया गया है

जितेंद्र सिंह बघेल थाना प्रभारी सौसर