Home CITY NEWS कलेक्टर ने लॉन्च किया ममत्व कार्ड,लापरवाहों को मिलेगा नोटिस

कलेक्टर ने लॉन्च किया ममत्व कार्ड,लापरवाहों को मिलेगा नोटिस

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

कलेक्टर श्री सिंह ने ली महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक

गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिले में चलाया जा रहा है सुरक्षित मातृत्व अभियान

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति, विभागीय रिपोर्ट, दोनों विभागों के डेटा में सुधार, संस्थागत प्रसव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने की दिशा में नवाचार करते हुए जिले में चलाए जा रहे सुरक्षित मातृत्व अभियान आदि की विस्तृत समीक्षा की गई और दोनों विभागों के अमले को बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करते हुये और अधिक एक्टिव होकर कार्य करने और फील्ड में अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिले में चलाए जा रहे सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत नवाचार करते हुए जिले के स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा तैयार ममत्व कार्ड लॉन्च किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेश गुनाडे, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.मोनिका बिसेन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन.साहू, जिला टी.बी.अधिकारी डॉ.अर्चना कैथवास, जिला एस.एन.सी.यू.प्रभारी डॉ.अंशु लाम्बा सहित दोनों विभागों के जिला स्तरीय सभी अधिकारी, जिले के सभी विकासखंड के बी.एम.ओ., सभी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, सभी कम्युनिटी मोबिलाइजर, महिला बाल विकास के सभी परियोजना अधिकारी और अक्षिता फाउंडेशन के को-ऑर्डिनेटर उपस्थित थे।

क्या है ममत्व कार्ड- कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने के उद्देश्य से जिले की सभी गर्भवती महिलाओं की जाँच सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाकर जिले के सभी पी.एच.सी., सी.एच.सी. और जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर्स द्वारा की जा रही है। सभी गर्भवती महिलाओं की समय पर जाँच और निगरानी के लिए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार ममत्व कार्ड बनाया गया है। यह कार्ड एम.सी.पी. कार्ड की तरह ही है, लेकिन उससे छोटा और आसान बनाया गया है। साथ ही संबंधित ए.एन.एम. का नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज रहेगा। गर्भवती महिला के लिए उपयुक्त पोषण आहार की जानकारी भी इसमें लिखी जा सकेगी और गर्भावस्था के दौरान भोजन, पानी और व्यायाम संबंधी सलाह भी लिखी गई है। इस ममत्व कार्ड में महिला की जाँच एवं आवश्यक लेब टेस्ट दर्ज किए जायेंगे एवं डॉक्टर द्वारा उपचार की जानकारी स्वयं दर्ज की जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार गर्भवती महिला की जाँच कर हाई रिस्क गर्भवती को चिन्हित कर पूर्ण उपचार सुनिश्चित किया जायेगा। प्रत्येक गर्भवती महिला की पूर्ण जानकारी इस कार्ड मे दर्ज कर लगातार हाई रिस्क गर्भवती की मॉनिटरिंग की जाएंगी एवं शत-प्रतिशत सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित कराया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं कि इस कार्य मे कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी तथा सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

लापरवाहों को जारी होंगे कारण बताओं नोटिस– कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य इंडिकेटर में खराब प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सभी डाटा एंट्री अनमोल पोर्टल पर समय पर दर्ज करने के निर्देश दिए। ए.एन.सी. चेक अप में खराब प्रदर्शन पर परासिया, जुन्नारदेव, बिछुआ के बी.पी.एम., बी.सी.एम., सीडीपीओ सहित सभी संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक तामिया, अमरवाड़ा, हर्रई में बेहतर कार्य होने पर सराहना की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोई भी गर्भवती महिला जांच से छूटनी नहीं चाहिए। प्रायवेट इलाज कराने वाली महिलाओं की भी पूरी जानकारी रखें और उन्हें भी ट्रैक करें। शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की संस्थागत डिलीवरी सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने कहा कि इसके लिए ही जिले में सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है। जब सभी महिलाओं की समय पर सभी जांचें होंगीं और परेशानियों का पहले से पता चल जायेगा तो उनके समय पर उपचार से उन्हें हाई रिस्क में जाने से रोका जा सकेगा। इससे अधिकांश नॉर्मल डिलीवरी हो सकेंगी। जिससे एक ओर माता और शिशु दोनों स्वस्थ रहेंगे, साथ ही फील्ड के अस्पतालों में नॉर्मल डिलीवरी होने से जिला अस्पताल में डिलीवरी का दबाव भी कम होगा। इसीलिए इस अभियान में और मेहनत करें।

उन्होंने एनीमिया वाले प्रकरणों के चिन्हांकन और उनके प्रबंधन में लापरवाही पर ब्लॉक बिछुआ, अमरवाड़ा, हर्रई, मोहखेड़ व छिंदवाड़ा रूरल के बी.सी.एम. और सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने और स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। हाई बी.पी. प्रकरणों की समीक्षा के दौरान हर्रई में शून्य एंट्री पाए जाने पर डीसीएम पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और डीसीएम व बीसीएम हर्रई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही मातृ मृत्यु के विगत वर्ष के दो प्रकरणों एक अमरवाड़ा और एक दमुआ की केस स्टडी का रिव्यू भी बैठक में किया गया, दोनों प्रकरणों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ए.एन.एम., सेक्टर सुपर वाईजर, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी गर्भवती माता और शिशु की मृत्यु बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा एनआरसी में कुपोषित बच्चों की भर्ती, इम्यूनाइजेशन, आरबीएसके के कार्यों, फैमिली वेलफेयर, एनपी एनसीडी कार्यक्रम, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि की भी समीक्षा की गई और शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें