Home CITY NEWS मतदान में लापरवाही पर पीठासीन अधिकारी सहित 3 निलंबित

मतदान में लापरवाही पर पीठासीन अधिकारी सहित 3 निलंबित

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/ / लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पांढुर्णा के मतदान केन्द्र क्रमांक 242-राजेन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-03 में पीठासीन अधिकारी के रूप में सहायक शिक्षक नंदलाल यादव, मतदान अधिकारी क्रमांक-01 के रूप में प्राथमिक शिक्षक पुष्पा भादे और मतदान अधिकारी क्रमांक-02 के रूप में प्राथमिक शिक्षक असवनती धुर्वे की ड्यूटी लगाई गई थी।

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16-छिंदवाड़ा के अंतर्गत 19 अप्रैल 2024 को मतदान संपन्न हुये, लेकिन निरंतर प्रशिक्षणों के दौरान अवगत कराने के बाद भी विधानसभा क्षेत्र पांढुर्णा के मतदान केन्द्र क्रमांक 242-राजेन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-03 में नियुक्त उपरोक्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र पर मॉकपोल की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ईव्हीएम मशीन की सीआरसी नहीं कराई गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने इस कृत्य के पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-01 और 02 के रूप में सौंपे गये महत्वपूर्ण दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करने के साथ-साथ म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 नियम 03 उपनियम (1) (एक) (दो) (तीन) एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर तीनों शिक्षकों को म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 में दिये प्रावधानों के तहत लंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त विकासखंड चौरई की शासकीय माध्यमिक शाला केवलारी संभा के सहायक शिक्षक नंदलाल यादव, मतदान अधिकारी क्रमांक-01 के रूप में नियुक्त विकासखंड मोहखेड की शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरटेमनी की प्राथमिक शिक्षक पुष्पा भादे और मतदान अधिकारी क्रमांक-02 के रूप में नियुक्त विकासखंड पांढुर्णा की शासकीय प्राथमिक शाला सीलाढाना की प्राथमिक शिक्षक असवनती धुर्वे को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता रहेगी ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें