एसडीएम और तहसीलदार कोर्ट अमरवाड़ा और सीईओ जनपद, बीएमओ और पीएचई के अधिकारियों से भी की वन टू वन चर्चा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह मंगलवार को भ्रमण पर जिले के अनुविभाग अमरवाड़ा पहुंचे और एसडीएम कोर्ट व तहसीलदार कोर्ट अमरवाड़ा का औचक निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम कार्यालय में सीईओ जनपद पंचायत, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अलग-अलग वन टू वन चर्चा भी की और उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम कोर्ट अमरवाड़ा के निरीक्षण के दौरान वर्ष 2022-23 का डायवर्सन का एक प्रकरण लंबित पाए जाने पर आपत्ति जताई और अविलंब निराकृत करने के निर्देश दिए।
इसी तरह तहसीलदार कोर्ट अमरवाड़ा के निरीक्षण के दौरान 3 ऐसे प्रकरण लंबित पाए गए जिनमें मार्च माह के बाद से पेशी नहीं दी गई थी, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त की और सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए समय पर प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे, तहसीलदार राजेश मरावी, नायब तहसीलदार श्रीकांत भूरिया और एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय का स्टाफ उपस्थित था।
जिसके बाद उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत जी.आर.डेहरिया से चर्चा कर आदिवासी न्याय महाअभियान अंतर्गत आवासों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और गति के साथ आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बीएमओ डॉक्टर कुरुष ठाकुर से जिले में चल रहे सुरक्षित मातृत्व अभियान की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और शत- प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनकी सभी ए.एन.सी जांचें समय पर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
पी.एच.ई.विभाग की उपयंत्री प्रतीक्षा उइके से क्षेत्र में पेयजल प्रदाय की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और यदि कहीं पेयजल समस्या है तो संज्ञान में लाने के निर्देश दिए। जिस पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं है, जिससे पेयजल के परिवहन की आवश्यकता भी नहीं है।
एस.डी.पोर्टल के माध्यम से आई.टी.आई में प्रवेश प्रारंभ
छिन्दवाड़ा/ / शासकीय आदिवासी महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि संस्था में प्रवेश सत्र 2024 में प्रवेश के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन का कार्य 01 मई 2024 से प्रारंभ हो चुका है, जिसमें 20 मई 2024 तक डी.एस.डी. पोर्टल (dsd.mp.gov.in) पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किये जा सकते हैं। इसके बाद पोर्टल पर ही समय-समय पर त्रुटी सुधार, च्वाईस फिलिंग, चयन सूची का प्रकाशन तथा प्रवेश दिनांक इत्यादि के संबंध में सूचना जारी की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये प्रवेश प्रभारी के मोबाईल नम्बर-7354292696 पर संपर्क किया जा सकता है।