Home CITY NEWS आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी लगाने के नाम पर अधिकारी ने लिए 1...

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी लगाने के नाम पर अधिकारी ने लिए 1 लाख

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

मामला तामिया महिला बाल विकास केंद्र का

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। तामिया के ग्राम बांकि की आगनवाड़ी केंद्र मे आगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी लगवाने के नाम पर महिला बाल विकास केंद्र के परियोजना अधिकारी ने लिए 1 लाख रुपए फिर चर्चा में आया तामिया महिला बाल विकास केंद्र ,तामिया के बांकी ग्राम निवासी प्रार्थी संध्या सूर्यवंशी पति रामनारामण सूर्यवंशी ने बताया की में ग्राम बांकी सिधौली तह- तामिया की निवासी हु सन 2022 में हमारे ग्राम बांकी में आँगनवाडी की नियुक्ती के लिए वेकेन्सी निकली थी जिसमें मेने भी आवेदन किया था मेरा प्रथम स्थान में नाम आया था।

महिला बाल विकास अधिकारी प्रेम नारायण गड़ेवाल द्वारा हमको फोन लगा कर बोला गया की आपको आंगनवाडी की नौकरी करना है क्या हमने बोला की हा सर करना है फिर गड़ेवाल सर ने बोला की दुसरे लोग 2 लाख रुपये लेकर मेरे आगे पीछे घुम रहे है आप 1 लाख रुपए लेकर मेरे पास आओ तो में आपका कर दुगा हमने दिनांक 22/3/2022 को शाम 5 बजे तामिया में महिला बाल विकास परियोजना आफिस के पास प्रेमनारायण गड़ेवाल सर को एक लाख रूपये दिये जो पैसे जमीन गिरवी रख कर दिया थे इसके बाद 24/3/2022 को मेरी ग्राम बांकी आंगनवाडी में नियुक्ती करवा दिए जिसके लेटर भी मेरे पास है।

फिर कुछ दिनों बाद दूसरे स्थान पर आई महिला से आपत्ती लगवा दिये और उससे पता नहीं कितने रुपये लेकर उस महिला को नौकरी में लगा दिये दिनांक 14/3/2024 को उसको नियुक्ती पत्र दे दिया गया इसके बाद हमने गडेवाल सर को फोन किया कि सर आपने हमारा नहीं किया तौ पैसा वापस कर दो तो सर बोल रहै है कि मेरे पास पैसे नहीं है सभी पैसे मेने ऊपर अधिकारियों तक बाट दिया हु मेरे पास कोई पैसा नहीं है जो भी बात हमारी गड़ेवाल सर से हुई है उसकी काल रिकार्डिंग भी हमारे पास हे और अब फोन लगाते हैं तो फोन काट देते है बन्द कर लेता है और मेरे पैसे भी वापस नही कर रहे हे।जिसकी शिकायत महिला ने तामिया थाने में की है ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें