Home CITY NEWS शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री,शहर के हर चौक चौराहे पर दी...

शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री,शहर के हर चौक चौराहे पर दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिंदवाड़ा के वीर शहीद विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष वायुयान से छिंदवाड़ा लाया गया

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।देश के सपूत छिंदवाड़ा जिले के लाल, नोनिया-कर्बल निवासी जवान कॉरपोरल विक्की पहाड़े सीमा पर शहीद हुए ,हजारों लोगो ने भाव भीनी श्रद्धांजलि दी, वायुसेना के काफ़िले पर आतंकी हमले में हुए थे शहीद ,मुख्यमंत्री मोहन यादव शहीद विक्की पहाड़े को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से बात की, देश के वीर जवान विक्की पहाड़े अपने पीछे पाँच साल का बेटा पत्नी समेत अपना हरा भरा परिवार को छोड़ गए ।

शहीद जवान को वायु सेवा के जवानों द्वारा गाड ऑफ़ ऑनर दिया गया, भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे के नारे लगे. इस मौके पर सड़क के दोनों और आम जनता ने अमर शहीद विक्की पहाडे को अंतिम विदाई दी

विगत 4 मई को जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर के शाहसितार में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में वायुसेना के पांच जवान घायल हुए थे जिनको सेना के हेलीकाप्टर से उधमपुर आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहा देर रात तक एक जवान कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े जो की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे जो की बुरी तरह से जख्मी थे उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया । आतंकियों ने AK 47 और M4 रायफल से वायुसेना के।काफिले पर स्टील बुलेट से हमला किया था । पूरी वायुसेना और देश को उनके शौर्य और पराक्रम पर गर्व है , शहीद जवान कॉरपोरल पहाड़े अपने पीछे एक 5 वर्षीय पुत्र और पत्नी समेत अपने परिवार जन को छोड़ गए , पहाड़े घर के इकलौते पुत्र और थे जिनकी 3 बहने भी है ।

हजारों की संख्या में शहर के लोग शहीद जवान विक्की पहाड़े की अंतिमयात्रा में शामिल हुए ।शहीद हुए एयरफोर्स के जवान विक्की पहाड़े का अंतिम संस्कार छिंदवाड़ा के पातालेश्वर मोक्षधाम में किया गया। मुखाग्नि शहीद के 5 साल के बेटे हार्दिक ने दी। इससे पहले, एयरफोर्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें