सतपुड़ा एक्सप्रेस, छिंदवाड़ा। रात के अंधेरे में लग रहे थे हार जीत के दाव चांदामेटा पुलिस द्वारा गुरुवार देर रात एक जुआ फड़ पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 जुआरियों सहित 1 लाख रुपए नगद सहित 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में परासिया एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट, के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई है। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम इकलहरा मे नारायण साहू के खेत में बबूल के पेड के पास ताश के पत्तो पर रूपयो की हार जीत का दाव लगाकर जुआं खेल रहे हैं।
अनुविभागीय अधिकारी परासिया व थाना प्रभारी चांदामेटा को सूचना से अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में पुलिस स्टाफ को लेकर रेड कार्यवाही की गई जिसमें आरोपीगण (1) शुभम पिता राजेश राय उम्र 26 वर्ष निवासी बार्ड नम्बर -09 लाला वार्ड परासिया थाना परासिया (2) मुकेश पिता अनिल उसरेठे उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड न.-46 मोहन नगर थाना कोतवाली (3) आकाश पिता स्व, चन्द्रबहादर सुब्बा उम्र-34 साल नि.वार्ड न.02 शासकीय आई.टी.आई के पीछे कृष्णा नगर छिंदवाडा (4) रिजवान पिता अब्दुल जावेद खान उम्र-24 साल निवासी वार्ड न.-16 इकलहरा चौकी बडकुडी (5) नितेश पिता ईश्वर साह उम्र-22 साल निवासी वार्ड न.-17 दीघावानी थाना शिवपुरी (6) राज पिता रामु साह उम्र-19 साल निवासी बाजार मोहल्ला परासिया थाना (7) रमेश पिता गिरधर कुशराम उम्र 42 साल निवासी-वार्ड न.10 लहगडुआ थाना कुंडीपुरा को घेराबंदी कर जुआ खेलते हुये पकड़ा गया।
ये हुआ जब्त..पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एवं फड से नगदी रकम-110630/- रुपये,52 ताश के पत्ते,07 नग मोबाईल कीमती लगभग-160000/- रुपये,एक स्कूटी यामाह फसीनो कंपनी की हरे रंग की जिस पर रजिस्ट्रेशन न.MP28SD-9811 अंकित है कीमती करीब 60000/- रुपये इस प्रकार पुलिस ने कुल जमला रकम-330630/- रुपये जप्त किए हैं। आरोपियो से पूछताछ पर बताया गया कि अबरार सिद्दकी नि. इकलहरा एवं प्रजीत कुमार चौरिया नि. धरमटेकडी जिला छिंदवाडा के द्वारा हर दाव पर नाल का पैसा लेकर अवैध धन लाभ अर्जन कर जुआ खिलवाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी अबरार सिद्दकी एवं प्रतीक कुमार चौरिया पर भी धारा 13 जुआ एक्ट, 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है। वहीं पकड़ाए 7 जुआरियों के खिलाफ धारा 151 जा.फौ. के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बडकुही अक्रजय धुर्वे, सउनि. रामविलास तिवारी, सउनि, रतिराम प्र.आर. 169 जयप्रकाश सैयाम, प्र.आर 790 भदेय मरावी, प्र.आर-231 प्रमोद धुर्वे आर.293 प्रदीप आर. 943 अनुज शर्मा, आर. 431 अंकित लिल्हारे, आर 357 ललित परतेती, आर. 830 राजकुमार धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण टीम को पुरस्कार करने की घोषणा की है।