सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा पीएसवाय प्रतिभा सम्मान योजना 2023-24 में चयनित जिले के विद्यार्थियों को पदक, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान निधी वितरित कर सम्मानित किया गया । उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये निरंतर अग्रसर होकर देश में अपना नाम गौरवान्वित करने की प्रेरणा दी । कार्यपालन अधिकारी पीएसवाय शुभ्रा शुक्ला ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर आगे बढने का मार्ग बताया कि किस प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओं से बडे मुकाम हासिल किये जा सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल ने बताया कि प्रतिभा सम्मान योजना की रिसर्च एवं प्रारभिंक परीक्षा सहित ललित कलाओं में प्रावीण्य विभिन्न संस्थाओं से कुल 23 बच्चों ने राज्य की मेरिट सूची में अपना स्थाना बनाया, इसमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिदवाडा की कु.कृति बेले ने ‘मेरा स्वर्णिम भारत’ विषय में चित्र बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, संत श्री आशाराम बापू स्कूल की छात्रा कु.जानवी मकलेकर व कृष्णा छुगलानी ने मेरिट में स्थान प्राप्त कर जिला कलेक्टर से सिल्वर पदक प्राप्त किया।
पीएसवाय प्रारंभिक परीक्षा में वैभव सूर्यवंशी एवं कु.वंशिका पटेल ने स्वर्ण पदक सहित सम्मान निधी प्राप्त की, दोनों मेधावी विद्यार्थी विद्या भूमी पब्लिक स्कूल के हैं। इसी प्रकार पीएसवाय रिर्सच अनुभाग में कुल 11 बच्चों ने जिले की मेरिट सूची में अपना स्थान प्राप्त किया, जिसमें अर्पित त्यागी, रिशी, विनोद, अभय व्योहर, मुस्कान पाटिल, कृष्णा छुगलागी,खुशी सनवेरे, हर्ष पेठे, नंदिनी भारद्वाज, दीपाली साहू, अनघ तिवारी ने मेरिट में स्थान प्राप्त कर राज्य में परचम लहराया।
रिसर्च के विषय नई शिक्षा नीति, कैंसर के इलाज में कीमोथैरपी एवं आयुर्वेद का प्रभाव, भारत की बढती समस्या एवं सरकार द्वारा उठाये गये प्रयास, भारत के लोकतंत्र में भारतीय मीडिया का प्रभाव व समाज में मीडिया का स्तर, जगन्नाथ मंदिर की वास्तुकला एवं उसका इतिहास जैसे विषय पर कक्षा 09 से 12 के बच्चों ने शोध कर राज्य में अपना स्थान बनाया है। सभी चयनित मेधावी विद्यार्थी अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगें जहां पर चयनित उम्मीदवारों को 01 लाख रूपये की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी । सम्मान कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल को प्रतिभा सम्मान योजना 2023-24 में प्रदेश स्तर पर जिले से अधिकतम छात्र चयनित होने पर सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त संत श्री आशाराम बापू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रचार्य को भी सम्मान पत्र प्रदान किया गया। साथ ही जवाहर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्च श्रेणी शिक्षक श्री मुरलीधर राव को जिले में बतौर नोडल प्रभारी उत्कृष्ट कार्य करने के लिये विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले की विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।