Home CITY NEWS भरी गर्मी बहाया डैम का पानी किसानों को सिचाई का संकट

भरी गर्मी बहाया डैम का पानी किसानों को सिचाई का संकट

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। बीसापुरकला ग्राम पंचायत क्षेत्र में कुलभरा नदी पर बना डेम के गेट खोला कर पानी बहाने की शिकायत ग्रामीण ने पुलिस से की है ग्रामीण ने अपनी शिकायत में बताया कि ग्राम बीसापुरकला और सारंग विहरी के बीच में कुलबेहरा नदी है उस नदी पर किसानों के लिये सिचाई के लिये स्टामडेम बनाया गया है। जिसको मनोज पिता मिट्टू ढीमर निवासी बीसापुर कला जितेन्द्र पिता मिट्टू ढीमर निवासी बीसापुर कला एवं इसके साथ में एक युवक और था इन लागो ने डेम खोल दिया। डेम का पूरा पानी बह गया है जिससे की लगभग 500 एकड़ की गर्मी की सब्जी लगाई गई भी डैम का पानी बहने से अब पूर्ण रूप से नुकसान होने की कगार पर है किसानो ने गोभी भिंडी टमाटर, धनिया भटा एवं अन्य सब्जी बोया था। जिन लोगो ने डेम खोला है उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि बीतापुर कला के सरपंच वेद सिसोदिया द्वारा कहा गया इसलिये हम लोगों ने डेम खोला है उपभोक्ताशय की शिकायत ग्रामीणों ने उमरानाला पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस संबंध में सरपंच वेद सिसोदिया का कहना है कि उसे डैम से लगा हमारा वाटर सप्लाई का कुआं है डेम में दूषित पानी इकट्ठा हो गया था इस कारण डैम को खोला गया है नदी में लगातार पानी बह रहा है सिचाई के लिये पानी की कमी नहीं है।