Home CITY NEWS कलेक्टर श्री सिंह ने किया औचक निरीक्षण,लापरवाही पर 4 को कारण बताओ...

कलेक्टर श्री सिंह ने किया औचक निरीक्षण,लापरवाही पर 4 को कारण बताओ नोटिस

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह मंगलवार को जिले के अनुभाग जुन्नारदेव पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के ओ.पी.डी. कक्ष, मेडिसिन स्टोर रूम, एक्स-रे कक्ष, डाटा एंट्री कक्ष सहित सभी कक्षों और जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड सहित पूरे परिसर का मुआयना किया और लापरवाही पर 3 अधिकारी/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
       कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि स्टोर रूम और ऑफिस को व्यवस्थित करें। पूरा परिसर साफ स्वच्छ रहे, जहां कहीं सफाई की आवश्यकता हो, तत्काल कराएं। मेडिकल वेस्ट का समुचित निस्तारण सुनिश्चित हो। उन्होंने डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के लिए सुविधाजनक चेयर्स की व्यवस्था करने और सभी हाई रिस्क गर्भवती माताओं की गूगल शीट में एंट्री का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। एंट्री रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की एंट्री में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और बी.एम.ओ. डॉ.बाथम, बी.पी.एम. श्री संजय सिरसवे और कंप्यूटर ऑपरेटर श्री दुर्गेश विश्वकर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
मरीजों से चर्चा कर फीडबैक लिए-  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती और उपचार के लिए आए मरीजों से भी चर्चा की और मिल रहे उपचार व स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जुन्नारदेव एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर, तहसीलदार श्रीमती प्रीति पटेल,  बी.एम.ओ. डॉ.रविन्द्र बाथम सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्य केंद्र का स्टॉफ उपस्थित था।


जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही पर उपयंत्री को एससीएन
छिन्दवाड़ा/ / मंगलवार को जिले के जुन्नारदेव अनुविभाग के भ्रमण के दौरान ग्राम उमरिया फदाली में कलेक्टर  शीलेन्‍द्र सिंह को ग्रामवासियों द्वारा ग्राम में नलजल योजना और पेयजल संबंधी समस्या बताई गई। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने त्वरित संज्ञान लिया और ग्राम उमरिया फदाली में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और उसके कारण ग्रामवासियों को पेयजल की समस्या का सामना करने के कारण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जुन्नारदेव के उपयंत्री  डी.एस. तेकाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें