Home MORE आप नकुलनाथ को वोट देकर पुन: मुझे सेवा का अवसर देंगे- कमलनाथ

आप नकुलनाथ को वोट देकर पुन: मुझे सेवा का अवसर देंगे- कमलनाथ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

-मंदिर सबका है, न्यायालय के फैसले के अनुरूप सरकार ने सिर्फ काम किया है

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- जिले की जनता का प्यार और विश्वास मुझे पिछले 44 सालों से अनावृत प्राप्त हो रहा है, मैंने भी आपके स्नेह और भरोसे को कायम रखा है। सरकारें आती-जाती रही, लेकिन छिन्दवाड़ा के विकास में कोई कमी तब आई ना ही अब आने दूंगा। कुछ ही सप्ताह बाद लोकसभा के चुनाव होंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपना मत नकुलनाथ को देकर पुन: सांसद चुनेंगे और मुझे भी पुन: सेवा का अवसर प्रदान करेंगे। उक्त उदगार मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज हर्रई के मानसाता लॉन में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किये।

आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये पूर्व सीएम श्री कमलनाथ ने कहा कि अयोध्या का श्रीराम मंदिर आपका है, मेरा है, सबका है। मंदिर आप सभी के पैसों से बना रहा है। न्यायालय के फैसले के अनुरूप ही मंदिर का निर्माण हुआ है। वर्तमान में भाजपा की सरकार है इसीलिये मंदिर निर्माण की नैतिक जिम्मेदारी भी उन्हीं की थी, अगर किसी अन्य पार्टी की सरकार होती तो वह मंदिर का निर्माण कराती, इसका मतलब यह नहीं है कि मंदिर का पट्‌टा भाजपा के पास है। चौदह वर्ष पूर्व मैंने सरकारी नहीं स्वयं की भूमि पर हनुमान जी का मंदिर बनवाया, यह मेरी आस्था थी इसीलिये मंदिर का निर्माण कराया, किन्तु इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम भगवान श्रीराम को राजनीति के मंच पर लेकर आयें, अब क्या ये लोग हमें धर्म का पाठ पढ़ायेंगे, हम सब धार्मिक है, हमारी सभ्यता और संस्कृति धार्मिक है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि एक हर्रई वो भी था जब, कच्ची सड़कें हुआ करती थी, चंद गांव में बिजली की आपूर्ति थी। मैं स्वयं जब चुनाव प्रचार करने आता था तो सड़कों के गड्‌डों को देखकर जीप ना पलट जाये इस डर से उतर जाया करते थे। आज चारों ओर और गांव-गांव तक पक्की सड़कों का जाल है, यहां तक सफर तय कर लिया है, आगे अभी रास्ता लम्बा है जिसे हम सभी को मिलकर तय करना है। इस बार लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ को रिकॉर्ड मतों से विजय बनाकर इतिहास बनाना है। आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सहित कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

——————————-

ओलावृष्टि से हुई क्षति का मुआवजा दिलाने के लिये मेरे प्रयास जारी है

– कमलनाथ -चांद में सम्पन्न हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

छिन्दवाड़ा:- चौरई विधानसभा क्षेत्र के चांद में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया। महावीर लॉन में सम्पन्न हुई इस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि गत दिवस ओलावृष्टि व आंधी तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की रबी मौसम की फसलें क्षतिग्रस्त हुई। किन्तु वे चिंता ना करें प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिये मेरे प्रयास निरंतर जारी है।

मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अविलम्ब सर्वे कराकर किसानों को हुई क्षति की भरपाई करें। भाजपा की सरकार पहले भी थी, लेकिन मैंने कोई काम नहीं रुकने दिया वर्तमान में भी कोई कार्य प्रभावित नहीं होंगे इससे आप सभी निश्चिंत रहें। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि कृषि क्षेत्र मजबूत होगा, किसान आर्थिक रूप से सम्पन्न होगा तब ही गांव में किराना की दुकान चलती है और शहर की बड़ी दुकानों तक पैसा पहुंचता है। यहां बैठी युवा पीढ़ी यह नहीं जानती कि जिले में रबी फसलों का रकबा बहुत कम हुआ करता था, क्योंकि सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी था।

मैंने सिंचाई परियोजनाओं को प्राथमिकता दी। माचागोरा जलाशय सहित अनेक जलाशय व तालाबों का निर्माण कराया जिसका परिणाम आज आप सभी के सामने हैं सुदूर क्षेत्रों में भी फसलें लहलहा रही है। जिले के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये मैंने सन 1980 में कृषि क्षेत्र में सोयाबीन का अभियान चलाया और फिर कृषि अधिकारियों के माध्यम से किसानों को मक्का लगाने के लिये प्रेरित किया। दोनों ही फसलों के उत्पादन में हमारा जिला नम्बर वन रहा है।

आयोजित सम्मेलन में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं अब फिर से भाजपा के लोग बरगलाने और भड़काने आयेंगे इन सभी से आप लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। पूर्व सीएम श्री नाथ ने अंत में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, पूर्व विधायक चौधरी गम्भीर सिंह सहित कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, पर्यावेक्षक, प्रभारी, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस व एनएसयूआई सहित कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

आज का दौरा कार्यक्रमदिनांक 29 फरवरी को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सीएम श्री कमलनाथ प्रात: 10.30 बजे खुमकाल मदनी रोड (नवेगांव) में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होंगे। दोपहर 11.45 बजे तामिया में माता मंदिर के समीप आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होने के उपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा, जिसके पश्चात वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें