Home MORE पीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियो को एसपी विनायक वर्मा ने...

पीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियो को एसपी विनायक वर्मा ने दिए सक्सेस टिप्स

पीजी कॉलेज में टाइम मैनेजेंट और प्लानिंग से की गई तैयारी ही सफलता दिलाती है – एसपी श्री वर्मा

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।शासकीय पी जी कॉलेज छिंदवाड़ा में जनभागीदारी समिति और जिला महिला बाल विकास विभाग छिंदवाड़ा द्वारा स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियो हेतु एमपीएससी की कक्षाओ में विद्यार्थियो का मार्गदर्शन जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने किया । शनिवार को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक श्री वर्मा ने अपनी यूपीएससी तैयारी के अनुभव साझा करते हुए कहा की एक अच्छे विद्यार्थी को करेंट अफेयर्स के साथ साथ सिलेबस के हर यूनिट की अच्छी जानकारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा की प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के पैटर्न को बहुत अच्छे से समझने की जरूरत है , आयोग द्वारा पाठ्यक्रम में किए जा रहे बदलाव का अध्ययन जरूरी है।

टाइम मैनेजेंट और प्लानिंग से की गई तैयारी ही सफलता दिलाती है । प्रतिदिन समय निर्धारित करते हुए तैयारी करना बहुत जरूरी है । इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भरत घई , सदस्य श्री राकेश माइकल पहाड़े, श्री तरुण सोनी , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीचंद, डॉ सीताराम शर्मा और स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ पी एन सनेसर उपस्थित रहे । एसपी श्री वर्मा ने महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थी हित में सार्थक प्रयास बताया ।कक्षा के बाद फीडबैक देते हुए पीएससी की तैयारी कर रहे लोकेश सनोडीया, अक्षिता राय, प्रज्जवल राउत, ने कहा की एसपी साहब की बातों ने बहुत प्रेरित किया , इससे हमारी तैयारी की दिशा स्पष्ट हुई है ।