सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:- परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक की पुत्रवधू द्वारा गुरुवार को फाँसी लगकर आत्महत्या की थी । पीएम रिपोर्ट, सुसाइड नोट और मायके पक्ष के बयान के आधार पर परासिया एसडीओपी द्वारा विधायक के पुत्र आदित्य वाल्मीक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।परासिया एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि ipc की धारा 306 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है ।
विधायक की बहू ने की आत्महत्या….