Home MORE जुन्नारदेव में हुई तीन चोरीयो के आरोपी गिरफ्तार

जुन्नारदेव में हुई तीन चोरीयो के आरोपी गिरफ्तार

दो लाख पच्चीस हजार 2,25000 रू.का मशरूका व मोटर सायकले बरामद

सतपुड़ा एक्सप्रेस जुन्नारदेव ।जुन्नारदेव में श्रद्धा लोन के सामने गोदाउन से अज्ञात चोरो के द्वारा फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन ताला तोड़कर चोरी कर ले गये । की प्रार्थी सुजीत सिंह राजपूत के द्वारा थाना जुन्नारदेव में रिपोर्ट लेख कराया कि श्रद्धा लोन के सामने मेरे गोदाउन से अज्ञात चोरो के द्वारा फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन ताला तोड़कर चोरी कर ले गये हैं प्रकरण के संबंध में घटना की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय विनायक वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाड़ा अवधेश प्रताप सिंह को घटना से अवगत कराकर आवश्यक दिशानिर्देश प्राप्त किये गये। पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाड़ा द्वारा घटना के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी धाम कर अज्ञात आरोपी की धरपकड कर मामले का खुलाशा करने के लिये एसडीओपी महोदय जुन्नारदेव के निर्देशन में चाना प्रभारी जुन्नारदेव द्वारा टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण, पटना के प्रार्थी एवं घटना स्थल के आसपास के साक्षियों से बारिकी से पूछताछ की गई एवं अन्य तकनीकी विशेषज्ञों का सहयोग प्राप्त कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कड़ी से कड़ी जोड़ कर अज्ञात आरोपी की जानकारी लगातार प्राप्त की गई। पुलिस को अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी के दौरान ।. विकास बेलवंशी निवासी नांदना हाल जुन्नारदेव, 2. जिस्सू उर्फ समीर निवासी डंगरिया को संदेह के आधार पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो विकास बेलवंशी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सुजीत सिंह राजपूत के गोडाउन के पीछे किराये के मकान में रहता था और उसे गोडाउन में रखे सामान की जानकारी थी जो अपने साथी जिस्सू उर्फ समीर निवासी डुंगरिया व एक अन्य के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और दिनांक 26.11.23 से 30.11.23 के बीच दो बार में घटना के अंजाम दिया तथा आरोपीगणो के द्वारा पूर्व में थाना जुन्नारदेव से एक नई प्लेटिना मोटर सायकल व एक नई सुजूकी एक्सेस स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया गया। जो आरोपीगणों से पूछताछ एवं मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी जिस्सू उर्फ समीर व विलसार के घर पर चोरी की संपत्ति 04 नग फ्रिज, 02 वाशिंग मशीन, 14 कूलर कुल कीमती 2,25,000 रु. करीबन एवं अपराध क्र. 414/23 में चोरी गई एक नई प्लेटिना मोटर सायकल व अपराध के 338/23 में चोरी गई एक नई सुजूकी एक्सेस स्कुटी रखी गई थी जो विधिवत पृथक पृथक मामलो में जप्त कर

आरोपीगण ।. विकास बेलवंशी निवासी नांदना हाल जुन्नारदेव, 2. जिस्सू उर्फ समीर निवासी ढुंगरिया, 3. दिलसार निवासी डुंगरिया को गिरफ्तार किया गया मामले में एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।उक्त प्रकरणों की विवेचना व आरोपियों की तलाश पतासाजी दौरान ग्राम डुंगरिया में दारू भट्टी के पास 01. बजाज प्लसर मोटर सायकल बिना नम्बर 2.02 काले रंग की होण्डा एक्टिवा मोटर सायकल बिना नम्बर, 3. 01 हीरो एचएफ डिलेक्स मोटर सायकल बिना नम्बर, 4. एक हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल बिना नम्बर की 05 मोटर सायकल लावारिस अवस्था में पाई गई जो आरोपीगणो के द्वारा चोरी किये जाने के संदेह होने से उक्त मोटर सायकिलो को जम कर आरोपियों से उक्त मोटर सायकलो के संबंध में पूछताछ कर विवेचना की जा रही है

घटना में जप्तशुदा सामग्री – 1.04 नग नये फ्रिज2.02 नग नये बाशिंग मशीन3. 14 नग नये कूलर4.01 नयी बजाज प्लेटिना मोटर सायकल5.01 नयी सुजूकी एक्सेस स्कुटी6.01 एक हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल7.01 बजाज प्लसर मोटर सायकल8.02 नग होण्डा एक्टिवा मोटर सायकल9.01 हीरो एचएफ डिलेक्स मोटर सायकलगिरफ्तार

आरोपीगण – 01. विकास बेलवंशी पिता उमराव बेलवंशी उम्र 26 साल नि. नांदना थाना दमुआ हाल श्रद्धा लॉन के सामने जुन्नारदेव02. जिस्सू उर्फ समीर पिता शेख इदू उम्र 19 साल नि. डुंगरिया थाना जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा 03. दिलसार पिता शेख इदू उम्र 27 साल नि. ढुंगरिया थाना जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा04.01 अन्य आरोपी फरार है

पुलिस टीमः – थाना प्रभारी जुन्नारदेव निरीक्षक आर. पी. कवरेती, उप निरी. तरूण सिंह मरकाम, चौकी प्रभारी अंबाड़ा उपनिरीक्षक मिथुन ओसारी,सउनि. राजेश शर्मा, सउनि. रमन सिंह पन्द्रे, प्रआर. 985 संदीप चौरसिया, प्रआर. 239 कपूरचंद, आर. । 103 संतोष धुर्वे, आरक्षक 559 रामअवतार तिवारी, आर. 646 संदीप झरबडे, मआर 919 निधि बघेल, सायबर सेल आर, नितिन रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। घोषित इनामः – प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी तलाश कर गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाड़ा द्वारा उचित ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई है।जुनारदेव से वासिम खान की रिपोर्ट